इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है, टीम में जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है. पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से से 4 अगस्त के बीच ‘द ओवल’ में खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट
बेन स्टोक्स कप्तान
जोफ्रा आर्चर
गस एटकिंसन
जैकब बेथेल
हैरी ब्रुक
ब्राइडन कार्स
ज़ैक क्रॉली
लियाम डॉसन
बेन डकेट
जेमी ओवरटन
ओली पोप
जो रूट
जेमी स्मिथ
जोश टंग
क्रिस वोक्स
जेमी ओवरटन क्रिकेट करियर
31 वर्षीय जेमी ओवरटन एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अपने करियर में खेले एकमात्र टेस्ट मैच में 2 विकेट लिए थे, जो न्यूजीलैंड के साथ 2022 में हुआ था. अगर वह पांचवे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं तो 3 साल बाद अपना दूसरा टेस्ट खेलेंगे. इसके आलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. इनमें उनके नाम क्रमश 7 और 11 विकेट्स हैं.
‘द ओवल’ में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड
लंदन में स्थित द ओवल (Kennington Oval) ग्राउंड पर भारत ने इससे पहले 15 टेस्ट मैच खेले हैं. यहां पर भारत ने 2 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 7 मैच ड्रा पर समाप्त किए हैं. बाकी 6 मैचों में इंडिया को हार का सामना (5 बार इंग्लैंड से और 1 बार ऑस्ट्रेलिया से) करना पड़ा.