IND vs ENG 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. यह मुकाबला 1 अगस्त से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा, जिसमें भारत सीरीज को 2-2 से बराबर करने के इरादे से उतरेगा.
बीसीसीआई ने बताया कारण
बुमराह की गैरमौजूदगी के पीछे वर्कलोड मैनेजमेंट को प्रमुख कारण बताया गया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया है कि यह निर्णय बुमराह की पीठ की देखभाल और भविष्य की उपलब्धता को ध्यान में रखकर लिया गया है.
दरअसल, सीरीज शुरू होने से पहले ही बुमराह को लेकर तय कर लिया गया था कि वह ज्यादा से ज्यादा तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ही लिया गया था.
बुमराह ने इस सीरीज में अब तक हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट खेले हैं, जबकि एजबेस्टन में उन्हें आराम दिया गया था. उन्होंने अब तक 14 विकेट लिए हैं और मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
चौथे टेस्ट में दिखी थकान
मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह ने एक पारी में 33 ओवर फेंके थे, जो उनके करियर में सबसे ज्यादा है. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए और पहली बार एक टेस्ट पारी में 100 रन खर्च किए थे. वहीं, मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में वह गेंदबाजी नहीं कर सके. कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा था कि बुमराह 5वें टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन दो दिन बाद टीम ने उन्हें आराम देने का निर्णय लिया है.
आकाशदीप की वापसी संभव
बुमराह की जगह आकाशदीप को टीम में मौका मिल सकता है. कमर में दर्द के कारण वह मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने मंगलवार को टीम के वैकल्पिक प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा जरूर लिया. अगर वह पूरी तरह फिट होते हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
भारत के पास बराबरी का मौका
भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. ओवल टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी. कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर कड़ी टक्कर दे रही है. अब देखना यह होगा कि बुमराह की गैरहाजिरी में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी किसके कंधों पर जाती है.
IND vs ENG 5th Test: बुमराह 5वें टेस्ट से बाहर, आकाशदीप को मिल सकता है मौका, भारत को ओवल में सीरीज बराबरी की चुनौती
1