IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच का अंत एक रोमांचक मोड़ पर हुआ, जब मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट चटकाकर टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भारत ने 77 साल में पहली बार इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर किया.
ओवल टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे और गस एटकिंसन मोर्चा संभाले खड़े थे. तभी सिराज ने तेज रफ्तार से यॉर्कर फेंकी और एटकिंसन का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. इसी के साथ भारत ने मैच 6 रन से जीत लिया और सिराज बन गए भारत के नए टेस्ट हीरो.
“ब्रेकअप जैसा दर्द होता है…” – सिराज
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज ने दिल को छू लेने वाला बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. शुभमन गिल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सिराज से जब आखिरी विकेट लेने के बाद उनके इमोशन्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जब मैच खत्म हुआ तो अंदर बहुत सारे इमोशन्स थे. डीके भाई (दिनेश कार्तिक) सवाल पूछने आए तो मैं थोड़ा घबरा गया. वो इंग्लिश में कुछ पूछ रहे थे,लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं था, मुझे याद नही था की क्या बोलना है. मै सच कहूं तो क्रिकेट मेरा पहला प्यार है. जब मै मैच में अच्छा नहीं करता या मेरी टीम हारती है, तो ऐसा लगता है जैसे दिल टूट गया हो. अंदर से ब्रेकअप जैसा महसूस होता है.”
मैच के हीरो, सीरीज के स्टार रहे सिराज
इस मुकाबले में सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए. सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी में शानदार 5 विकेट लिए. इस पूरी टेस्ट सीरीज में उन्होंने 30 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी. सीरीज में उन्होंने कुल 23 विकेट झटके, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा अब तक सबसे ज्यादा थे. इस दौरान सिराज ने 185.3 ओवर गेंदबाजी भी की.
बल्लेबाजी के अनुकूल माने जा रहे ओवल ट्रैक पर सिराज की मेहनत रंग लाई और उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वो टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं.
IND vs ENG 5th Test: ‘ब्रेकअप जैसा दर्द होता है…’, मोहम्मद सिराज का इमोशनल बयान, ओवल टेस्ट के हीरो ने क्या कहा पढ़िए
2