IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम एक बड़े फैसले की ओर बढ़ती नजर आ रही है. मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया को ऑलआउट न कर पाने की कीमत इंग्लैंड को अंतिम मुकाबले में चुकानी पड़ सकती है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर को पांचवें टेस्ट में आराम दिया जाना चाहिए.
ब्रॉड ने आर्चर को लेकर कही ये बात
स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है की आर्चर को सीरीज के अंतिम टेस्ट में टीम में शामिल नहीं करना चाहिए. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “हम जोफ्रा आर्चर को चार साल तक टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं और फिर उनकी वापसी के बाद उन पर इतना वर्कलोड डाल दें कि वो फिर अगले चार साल तक खेल न पाएं.”
ब्रॉड ने सुझाव दिया कि आखिरी टेस्ट में गस एटकिंसन को टीम में खेलने का मौका मिलना चाहिए. इंग्लैंड ने उन्हें फिलहाल बड़ी टीमों के खिलाफ मौका नही दिया है जिसके चलते गस के ऊपर अभी तक उतना वर्कलोड भी नहीं रहा है. उससे भी बड़ी बात यह है कि यह टेस्ट उनके घरेलू मैदान पर हो रहा है. ऐसे में ये उनके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है.
ब्रॉड ने साथ ही यह भी कहा कि चौथे टेस्ट में खेलने वाले ब्रायडन कार्स भी गेंदबाजी के दौरान काफी थके हुए नजर आए और वहीं जोश टंग भी सिर्फ निचले क्रम के बल्लेबाजों को ही आउट कर पाए थे. ऐसे में आर्चर की जगह टीम को कोई बेहतर विकल्प मिल सकता है.
पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी दी ये सलाह
ब्रॉड के बयान को समर्थन देते हुए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने भी कहा, “चार साल बाद वापसी करने वाले गेंदबाज को सीधे तीन टेस्ट मैच नहीं खिलाने चाहिए. अगर आपके एक गेंदबाज एटकिंसन फिट हैं तो उन्हें घरेलू मैदान पर जरूर मौका देना चाहिए.”
आर्चर का प्रदर्शन कैसा रहा?
चार साल बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने इस सीरीज में अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में ओवर की तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया था और मैच में कुल 5 विकेट लिए थे. वहीं मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद अब उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें आराम देने की सलाह दी जा रही है.
भारत को अंतिम मैच में बराबरी की उम्मीद
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है. हालांकि भारत के पास अभी भी पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने का मौका है. दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार भी भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था.
IND vs ENG 5th Test: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे डोफ्रा आर्चर? पूर्व दिग्गजो ने दी यह सलाह
2