IND vs ENG 5th Test: सीरीज बचाने उतरेगा भारत, दोनो टीमों की क्या होगी प्लेइंग 11, कहां और कब देखें लाइव, जानिए सबकुछ

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई यानी आज से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड जहां 2-1 की बढ़त के साथ मैदान में उतरेगा, वहीं टीम इंडिया के पास सीरीज ड्रॉ कराने का ये आखिरी मौका है. दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले को हर हाल में जीतने पर टिकी है,  लेकिन टीम कॉम्बिनेशन, चोट और मौसम की भूमिका इस मैच को और भी दिलचस्प बना रही है.
प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव 
भारतीय टीम को एक बड़ा झटका विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने से लगा है. जिसके चलते भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए बदलाव तय है. ऋषभ पंत की चोट के चलते, ध्रुव जुरेल को आखिरी टेस्ट में मौका मिलने की पूरी संभावना है. 
वहीं इंग्लैंड को भी अपने कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में बड़ा नुकसान हुआ है. वह फिट नहीं हैं और उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप को इंग्लैंड की कमान सौंपी गई है.
भारत की गेंदबाजी मैनचेस्टर मुकाबले में कमजोर रही थी, खासतौर पर जब इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन ठोक दिए थे. हालांकि डेब्यूटेंट अंशुल कांबोज अपनी गति के लिए चर्चा में रहे, लेकिन बाकी गेंदबाज मुकाबले में असर डालने में नाकाम रहे थे. बल्लेबाजों ने जरूर टीम को संकट से बाहर निकाला, खासकर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों ने भारत को मैच ड्रॉ कराने में मदद की थी.
भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 140 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
भारत- 36 जीत
इंग्लैंड- 53 जीत
ड्रॉ- 51 मुकाबले
ओवल की पिच रिपोर्ट
ओवल की पिच को इंग्लैंड की सबसे भरोसेमंद और संतुलित पिचों में गिना जाता है.
पहले दिन- सीमर्स को मदद
दूसरे-तीसरे दिन- बल्लेबाजों के लिए अनुकूल
चौथे-पांचवें दिन- स्पिनरों को टर्न मिलेगा
हालांकि इस बार गर्मी के कारण सभी पिचों का व्यवहार एक जैसा रहा है और ओवल टेस्ट से पहले पिच क्यूरेटर और कोच गौतम गंभीर के बीच विवाद के कारण यह और ज्यादा चर्चा में है.
कैसा रहेगा मौसम ?
Accuweather के अनुसार, पहले दो दिन बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. तीसरे और चौथे दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि आखिरी दिन फिर से हल्की बारिश हो सकती है.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
टीवी पर- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network)
मोबाइल/ऑनलाइन-  Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment