Ind vs Eng 5th Test Weather Report: टीम इंडिया 31 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और अब उसकी नजर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने पर है. वहीं इंग्लैंड इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, लेकिन दोनों टीमों की योजनाओं पर पानी फेर सकती है…ओवल की बारिश.
कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश बनेगी विलेन
इस टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, ओवल टेस्ट के पहले दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की 20 प्रतिशत संभावना भी है. ऐसे में शुरुआती सेशन में तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग और सीम मूवमेंट देखने को मिल सकता है. दूसरे और तीसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जब तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. चौथे दिन भी मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन पांचवें दिन एक बार फिर हल्की बारिश का अनुमान है, जो मैच के नतीजे पर असर डाल सकती है.
टॉस बनेगा बड़ा फैक्टर
पहले दिन के मौसम को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है. ओवल की पिच पर पहले दिन बादल और नमी को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच और मौसम से मदद मिल सकती है. हालांकि बाद के दो दिनों में सूरज निकलने से बल्लेबाजी आसान होगी, लेकिन अंतिम दिन फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है.
पिच रिपोर्ट
ओवल की पिच आमतौर पर शुरुआत में काफी उछाल देती है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन चौथे-पांचवें दिन यह पिच दरकने लगती है, जिससे स्पिनरों को टर्न मिलने लगता है. जिसके चलते रवींद्र जडेजा की इस मैच में अहम भूमिका हो सकती है. पिछले कुछ मैचों के आंकड़ों के अनुसार, यहां पहली पारी में स्कोर 350–400 रन तक रहा है.
ओवल में किसका पलड़ा भारी?
अब तक इस मैदान पर 17 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 6 बार जीत हासिल की है, जबकि 3 मैच ड्रॉ हुए हैं. साल 2021 में इसी मैदान पर इंग्लैंड ने भारत को 157 रन से हराया था.
Ind vs Eng, 5th Test Weather Report: ओवल टेस्ट में बारिश बन सकती है विलेन, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
1