भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैदान में जो रूट का रिकॉर्ड शानदार है. वो लॉर्ड्स में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. रूट ने इस मैदान पर अब तक 7 अर्धशतक और 7 शतक जड़ दिए हैं. रूट का लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ लगभग 78 का औसत है.
जो रूट का लॉर्ड्स में बेहतरीन है रिकॉर्ड
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का लॉर्ड्स के मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड है. रूट ने इस मैदान पर 54 मैच खेले हैं. इस दौरान रूट ने लगभग 55 की औसत से 2022 रन बनाए हैं. इस मैदान पर रूट ने 14 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. जिसमें 7 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है.
रूट का लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. रूट ने इस मैदान पर भारत के खिलाफ 5 पारियां खेली हैं. इस दौरान रूट ने 311 रन बनाए हैं. रूट का औसत इन पांच पारियों में लगभग 78 का रहा है.
जो रूट तीसरे टेस्ट में रचे सकते हैं इतिहास
रूट के पास तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है. रूट इस मैच में भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. रूट ने अब तक भारत के खिलाफ 32 मैचों में लगभग 57 की औसत से 2955 रन बनाए हैं. रूट ने भारत के खिलाफ इस दौरान 12 अर्धशतक और 10 शतक जड़े हैं. रूट को इतिहास रचने के लिए सिर्फ 45 रनों की जरुरत है.
सीरीज में बढ़त लेने उतरेंगी दोनों टीमें
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने भारत को पहला मैच पांच विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी. इसके बाद दूसरा मैच टीम इंडिया ने 336 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज को बराबर कर दिया. लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें चाहेंगी कि वो मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना लें.
यह भी पढ़ें- IND VS ENG: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट? जानें लॉर्ड्स टेस्ट की A टू Z डिटेल्स
IND VS ENG: 7 शतक और 7 फिफ्टी, लॉर्ड्स में इस इंग्लिश बल्लेबाज की है ‘बादशाहत’; आंकड़े बढ़ा देंगे टीम इंडिया की टेंशन
5