IND vs ENG Oval Test: 4 साल पहले ओवल में इंग्लैंड पर जमकर बरसे थे रोहित और विराट, 157 रन की यादगार जीत आज भी इंग्लैंड भूल नहीं पाया

by Carbonmedia
()

IND vs ENG Oval Test:  भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यह वही मैदान है जहां चार साल पहले, 2021 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड को 157 रन से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. मौजूदा सीरीज में भले ही भारत को जसप्रीत बुमराह की सेवाएं अंतिम टेस्ट में नहीं मिलेंगी, लेकिन ओवल की उस यादगार जीत का आत्मविश्वास टीम इंडिया को जरूर प्रेरणा देगा.
 रोहित, विराट और शार्दुल का बेहतरीन प्रदर्शन
2021 में खेले गए उस टेस्ट में भारत की पहली पारी 191 रन पर ही सिमट गई थी. इस पारी में विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाए थे और टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया था. जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पारी ने मैच का रुख पलट दिया था.
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 127 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जो उस सीरीज में उनका पहला टेस्ट शतक था. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने भी अहम योगदान दिया, जिससे भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को 368 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था.
लंच के बाद पलटा था मैच का पासा
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन लंच तक 2 विकेट पर 131 रन बना लिए थे और मुकाबला बराबरी पर दिख रहा था, लेकिन लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने गियर बदलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.
रवींद्र जडेजा ने ओपनर हसीब हमीद (63 रन, 193 गेंद) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद इंग्लैंड की पारी 210 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 157 रन से अपने नाम किया था.
अब की बार नए कप्तान, नई चुनौती
इस बार भारत शुभमन गिल की कप्तानी में मैदान पर उतरेगा और फिलहाल भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. टीम की कोशिश होगी कि ओवल में फिर से इंग्लैंड को शिकस्त देकर सीरीज 2-2 से बराबर की जाए. बेशक जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन चार साल पहले इसी मैदान पर दर्ज जीत की यादें भारत का आत्मविश्वास बढ़ा सकती हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment