IND vs ENG Test Day 1 Highlights: शुभमन गिल की चूक से टीम इंडिया मुश्किल में, पहले दिन की 5 गलतियां जो पड़ सकती हैं भारी

by Carbonmedia
()

IND vs ENG Test Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंगटन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों ने बाजी मार ली है. बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी कर रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 204 रन बनाए हैं. पहले दिन की कहानी में पांच ऐसे बड़े मोड़ रहे हैं जिन्होंने भारत की स्थिति को बैकफुट पर पहुंचा दिया है.
शुभमन गिल का रन आउट 
दूसरे सेशन की शुरुआत में ही शुभमन गिल बेहद गैर-जिम्मेदार तरीके से रन आउट हो गए. गिल गस एटकिंसन की गेंद पर बैकफुट पर डिफेंस खेलते ही तेजी से रन लेने के लिए निकल पड़े, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने रन लेने से मना कर दिया. उस समय गिल आधी पिच पर पहुंच चुके थे और एटकिंसन ने गेंद उठाकर सीधा थ्रो किया और उन्हें रन आउट कर दिया. शुभमन उस वक्त 21 रन पर थे और अच्छी लय में दिख रहे थे.
साई सुदर्शन की अधूरी पारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने टिककर खेलने की कोशिश की और शुरुआती झटकों के बाद कुछ उम्मीद भी जगाई, लेकिन जब उनसे बड़ी पारी की जरूरत थी, तब वह 38 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए. उनका विकेट ऐसे वक्त पर गिरा जब टीम को स्थिरता की जरूरत थी.
यशस्वी जायसवाल का शुरुआती झटका
पहले टेस्ट से लगातार रन बना रहे यशस्वी जायसवाल इस बार पहले ही ओवरों में आउट हो गए. गस एटकिंसन की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए. अंपायर ने पहले उन्हें नॉट आउट दिया था, लेकिन इंग्लैंड ने DRS लिया और जायसवाल सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट भारत को बैकफुट पर डालने वाला पहला झटका साबित हुआ.
केएल राहुल का लापरवाह शॉट
केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन 14 रन के निजी स्कोर पर वह भी गलत शॉट खेलकर बोल्ड हो गए. उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट का किनारा लेते हुए स्टंप्स में जाकर लग गई. वह भी उस समय आउट हुए जब भारत को एक साझेदारी की सख्त जरूरत थी.
रवींद्र जडेजा का सस्ता विकेट
बीते मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए रवींद्र जडेजा इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर सके. वह 9 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे. ओवल टेस्ट में भी भारत को जडेजा से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वह इस बार नाकाम रहे.
पहले दिन का स्कोर
भारत – 204/6 (स्टंप्स के समय)
करुण नायर- नाबाद 52 रन (98 गेंद)
वाशिंगटन सुंदर- नाबाद 19 रन (45 गेंद)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment