IND vs ENG Test Series : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने खासतौर पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गांगुली का मानना है कि अय्यर ने बीते साल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए था.
गांगुली ने जताई असहमति
रेवस्पोर्ट्ज को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि अय्यर ने बीते साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और मुश्किल परिस्थितियों में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की है. उन्होंने बतौर कप्तान भी टीम में शानदार प्रदर्शन किया है.
उन्होंने कहा, “श्रेयस अय्यर ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. वह दबाव में भी रन बना रहे हैं और शॉर्ट बॉल जैसी चुनौतियों का भी अच्छे से सामना कर रहे हैं. मुझे पता है टेस्ट फॉर्मेट में खेलना अलग होता है, लेकिन उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था. मैं अगर टीम का चयनकर्ता होता तो उन्हें इस टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका जरूर देता.”
गांगुली का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे चयन समिति के फैसले से खुश नहीं है. अजीत अगरकर के नेतृत्व में घोषित की गई भारतीय टीम में अय्यर को शामिल नहीं किया गया, जो कई क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के लिए एक चौंकाने वाला फैसला था.
भारत की जीत को लेकर क्या बोले गांगुली?
जब गांगुली से पूछा गया कि क्या इस बार की युवा भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत सकती है, तो उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, “हम इंग्लैंड से बिल्कुल जीत सकते हैं,अगर टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही और जसप्रीत बुमराह भी फिट रहे तो भारत इस सीरीज पर जरूर कब्जा कर सकता है. हमने ऑस्ट्रेलिया में भी एक मजबूत टीम को हराया था, वो भी तब जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टीम में नहीं थे. ऐसे में इस युवा टीम से भी उम्मीद की जा सकती है.”
इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम
सलामी बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, साई सुदर्शन
मिडिल ऑर्डर: शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल
ऑलराउंडर: नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह
IND vs ENG टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून – हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त – द ओवल
IND vs ENG Test Series : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चयन पर भड़के सौरव गांगुली, इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना बताया गलत
9