IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज भले ही ड्रॉ की ओर बढ़ चली हो, लेकिन इस दौरे पर केएल राहुल ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे अगले कई सालों तक याद रखा जाएगा. अनुभवी ओपनर ने इंग्लैंड की सरजमीं पर वो उपलब्धि हासिल की जो दुनिया का कोई ओपनर नहीं कर सका था. राहुल 22 वर्षो में इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं.
सीरीज में राहुल का दमदार प्रदर्शन
भले ही लंदन के ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन पूरे इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. पांच मैचों की सीरीज में राहुल ने कुल 10 पारियां खेली, जिसमें 53.20 के औसत से उन्होंने कुल 532 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो शानदार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इस सीरीज में उनका बेस्ट स्कोर 137 रन का है.
लीड्स से लेकर मैनचेस्टर तक, हर टेस्ट में उन्होंने भारतीय टीम को एक मजबूत शुरुआत दी. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने शानदार 90 रन बनाए थे, जबकि लीड्स और लॉर्ड्स में भी उनके अर्धशतक और शतक ने भारत की नींव मजबूत की थी.
ओवल टेस्ट में फॉर्म नहीं दोहरा सके
हालांकि, सीरीज के अंतिम मुकाबले में राहुल अपनी लय नहीं पकड़ पाए. पहली पारी में वह सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने महज 7 रन ही बनाए. कुल मिलाकर ओवल टेस्ट में वह 21 रन ही जोड़ सके.
22 साल बाद रचा गया रिकॉर्ड
इस टेस्ट सीरीज के साथ ही राहुल इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड में 714 रन बनाए थे. तब से अब तक किसी भी ओपनर ने इंग्लैंड में एक सीरीज में 500 रन का आंकड़ा नहीं छुआ था.
राहुल ने इस दौरान वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, रोहित शर्मा, एलेस्टर कुक, और एंड्रू स्ट्रॉस जैसे दिग्गज ओपनर्स को पीछे छोड़ दिया है. यह उपलब्धि बताती है कि विदेशी परिस्थितियों में एक ओपनर के तौर पर राहुल कितने भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.
IND vs ENG Test Series: 22 साल में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर केएल राहुल ने किया ये कारनामा, टूटे रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
1