टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉस के समय सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. पूरे मैच में टीम इंडिया हावी रही, और जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए. पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए, लेकिन भारतीय प्लेयर्स आए ही नहीं और ड्रेसिंग रूम भी बंद कर लिया. इस बेइज्जती के बाद सलमान प्रेजेंटेशन में नहीं आए, पाकिस्तान समर्थक खेल भावना की दुहाई देने लगे.
मल्टीटीम टूर्नामेंट होने के कारण भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना पड़ा, लेकिन प्लेयर्स पहलगाम आतंकी हमले को नहीं भूले थे. सूर्यकुमार ने इस जीत को सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया. प्रेस कांफ्रेंस में सूर्या से खेल भावना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका करारा जवाब दिया.
हाथ नहीं मिलाने पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव
प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि क्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना, खेल भावना के खिलाफ नहीं था? सूर्या ने इसके जवाब में कहा कि कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं. उन्होंने बताया कि ये टीम का निर्णय था, हम सिर्फ खेलने आए थे और हमने उन्हें जवाब दिया.
सूर्यकुमार ने कहा, “हाथ नहीं मिलाने का निर्णय टीम का था, हम सिर्फ खेलने आए थे और उन्हें जवाब दिया. कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती है. हमने टीम शीट नहीं बदली, ये निर्णय भी स्टाफ के एक महत्वपूर्ण सदस्य ने लिया था.”
सूर्यकुमार ने बताया कि हाथ नहीं मिलाने के फैसले पर बीसीसीआई का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने कहा, “हम अपनी सरकार और बीसीसीआई के साथ एकजुट हैं.”
इससे पहले पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सूर्यकुमार ने कहा कि हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, हम एकजुटता व्यक्त करते हैं. उन्होंने जीत के बाद एक पोस्ट करते हुए लिखा, “यह जीत भारत के सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित है. जय हिंद.”
This win is dedicated to the armed forces of India and the victims of the Pahalgam attack. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/ueF1cev152
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 14, 2025
निराश थी पाकिस्तान टीम
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन में नहीं आए. इसको लेकर टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बताया कि वह इस बात से निराश थे क्योंकि भारतीय प्लेयर्स हाथ मिलाने नहीं आए जबकि हम सभी ग्राउंड पर इंतजार कर रहे थे.
सूर्यकुमार यादव की हुई थी आलोचना
इससे पहले एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान अली आगा ने सूर्या से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया तो सूर्या ने हाथ मिला लिया. इस पर सूर्या की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी, हालांकि वीडियो में नजर आया था कि सूर्या उन्हें इग्नोर कर रहे थे लेकिन सलमान ने हाथ बढ़ाया.