IND vs PAK Asia Cup: इन 3 कारणों से पाकिस्तान एशिया कप में भारत को हरा सकता है, ये खिलाड़ी है पाक टीम का तुरुप का इक्का

by Carbonmedia
()

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. मुकाबला अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन भारत में इसे लेकर जमकर हंगामा जरूर हुआ है. एशिया कप में दोनों की 18 बार टक्कर हुई है, जिनमें 10 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2025) दोनों अपना-अपना एशिया कप 2025 का पहला मैच जीत चुके हैं और सवाल है कि जब वो आमने-सामने आएंगे तो जीत किसकी (IND vs PAK Prediction) होगी. यहां उन 3 कारणों के बारे में जानिए, जिनसे पाकिस्तान एशिया कप में भारतीय टीम को हरा सकता है.
1. पाकिस्तान के पास युवा टीम है
एशिया कप के लिए पाकिस्तान एक युवा टीम लेकर आई है. सैम अय्यूब और साहिबजादा फरहान की ओपनिंग जोड़ी ने इस साल खूब रंग जमाया है. मोहम्मद हारिस ने ओमान के खिलाफ तूफानी अंदाज में 63 रन बनाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. कोच माइक हेसन को ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पर बहुत ज्यादा भरोसा है, जो इस साल टी20 मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं. बॉलिंग अटैक में सुफियां मुकीम और अबरार अहमद का युवा जोश पाक टीम के लिए बहुत अहम साबित हो सकता है. सैम अय्यूब और साहिबजादा फरहान जैसे युवा पहली बार भारत के खिलाफ खेलेंगे, यहां तक कि कप्तान सलमान आगा भी भारत के खिलाफ पहला मैच खेल रहे होंगे. ये नई और युवा टीम भारत के लिए अप्रत्याशित साबित हो सकती है.
2. पाकिस्तान में स्पिनरों की भरमार
एशिया कप 2025 में अभी चार ही मैच हुए हैं, लेकिन यह साफ हो गया है कि यूएई की पिचों पर स्पिन गेंदबाज डॉमिनेट कर रहे हैं. पाकिस्तान के 17 सदस्यीय एशिया कप स्क्वाड में पांच ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जो नियमित तौर पर गेंदबाजी करते हैं. मोहम्मद नवाज इस स्पिन अटैक को लीड कर रहे होंगे और माइक हेसन के कोच बनने के बाद सैम अय्यूब भी गेंदबाजी में एक्टिव दिखे हैं. कप्तान सलमान आगा और फखर जमान भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं. इतने सारे स्पिन गेंदबाजी विकल्प, पाकिस्तान को टीम इंडिया पर कहीं ना कहीं एक एडवांटेज दे रहे होंगे. मोहम्मद नवाज ना केवल गेंद बल्कि बैटिंग में भी पाक टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
3. कोच माइक हेसन का अनुभव
न्यूजीलैंड के दिग्गज कोच माइक हेसन ने आते ही पाकिस्तान टीम का जैसे कायापलट कर दिया था. ये वही माइक हेसन हैं, जिनके अंडर न्यूजीलैंड टीम 2015 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी. वो इसके अलावा न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में बतौर कोच कई बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हैं. वो पांच साल RCB टीम के भी कोच रह चुके हैं. उनका कोचिंग में एक दशक से ज्यादा अनुभव पाकिस्तान के लिए बहुत काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें:
आज एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment