IND-W vs ENG-W 1st ODI Live Streaming: कब-कहां देखें भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहले वनडे का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए डिटेल

by Carbonmedia
()

आगामी वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज महत्वपूर्ण है, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. आज, 16 जुलाई को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे खेला जाएगा. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर-ब्रंट आमने सामने होंगी. जानिए मैच भारतीय समयनुसार कितने बजे से शुरू होगा, लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
वनडे में भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 76 
इंग्लैंड ने जीते- 40
भारत ने जीते- 34 
नो रिजल्ट- 2

भारतीय महिला टीम ने 2022 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तब उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को 3-0 से सीरीज में हराया था. इससे पहले 2021 में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से मात दी थी. पिछली 5 सीरीज की बात करें तो भारत ने 3 और इंग्लैंड ने 2 वनडे सीरीज जीती है.
किस वेन्यू पर होगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला वनडे रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड (The Rose Bowl) में खेला जाएगा.
भारत में कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे?
भारतीय समयनुसार भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला वनडे मैच शाम को 5:30 बजे से शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले 5 बजे होगा.
किस चैनल पर होगा भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे का लाइव प्रसारण?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच होने वाले पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
किस ऐप पर देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी.
टीम इंडिया: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनिस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव.
इंग्लैंड टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एम्मा लैम्ब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, केट क्रॉस, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्लोट डीन, माइया बाउचियर, एम अर्लट, सोफी एक्लेस्टोन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment