IND Women vs ENG Women 3rd ODI: 84 गेंदों में तूफानी शतक, हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, लेकिन…..

by Carbonmedia
()

IND Women vs ENG Women 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में उन्होंने महज 84 गेंदों में 102 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
मिताली को पीछे छोड़ दिया लेकिन
हरमनप्रीत ने इस पारी के दौरान 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय महिला का दूसरा सबसे तेज शतक है. उनसे तेज शतक केवल स्मृति मंधाना ने इस साल आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में 70 गेंदों में लगाया था.हालांकि, हरमन, स्मृति मंधाना का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं, लेकिन उन्होंने मिताली राज की बराबरी जरूर कर ली है. यह हरमन का वनडे करियर का 7वां शतक था. खास बात ये है कि मिताली ने जहां 7 शतक लगाने के लिए 232 मैच खेले, वहीं हरमनप्रीत ने यह मुकाम सिर्फ 149 मैचों में हासिल कर लिया है, यानी वह कम मैचों में 7 शतक लगाकर पूर्व कप्तान मिताली राज से आगे निकल गईं हैं.
तीसरे वनडे में भारत की दमदार बल्लेबाजी
मंगलवार को मैनचेस्टर के ली स्ट्रीट मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 318 रन बना दिए थे. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 26-26 रन बनाकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. तीसरे नंबर पर आईं हरलीन देओल ने 45 रन की अहम पारी खेली. फिर आया हरमनप्रीत का धमाका, उन्होंने 102 रन बनाकर, 14 चौके जड़कर कप्तानी अंदाज में क्लासिक बैटिंग की. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतक लगाया, जबकि ऋचा घोष ने 38 रनों का योगदान दिया. 
इस मुकाबले से पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी. भारत ने पहला मैच जीता था, जबकि दूसरा इंग्लैंड के नाम रहा था. ऐसे में यह तीसरा वनडे फाइनल जैसा साबित हुआ.
स्मृति मंधाना सबसे आगे
वैसे वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है. वह 105 वनडे मैचों में 11 शतक लगा चुकी हैं. इस लिस्ट में अब हरमनप्रीत और मिताली सात-सात शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment