भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत रखी गई है. पीएम मोदी ने दीपावली पर देश को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है. इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं. बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है.
हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि अब समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी, ताकि लोगों को और भी सहूलियत मिल सके. उन्होंने कहा कि स्वदेशी खुद को मज़बूत करने के लिए और ज़रूरत पड़ी तो दूसरों को मज़बूर करने के लिए इस्तेमाल करेंगे.
बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा
पीएम मोदी ने कहा कि कि हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है. किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमें अपनी लकीर लंबी करनी है. हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी और ऐसे समय में जब वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोते नहीं रहें बल्कि हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे.
उन्होंने आगे कहा कि अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता. बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है, लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है.
ये भी पढ़ें
India Independence Day: आसिम मुनीर की न्यूक्लियर वॉर्निंग का लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने दिया जवाब, बोले- ‘सेना देगी मुंहतोड़ जवाब’
Independence Day 2025: दीपावली पर मिलेगा आपको बहुत बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने लाल किले से कर दिया ऐलान, जानें क्या
3