Independence Day 2025: ‘नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है…’, सचिन तेंदुलकर और सहवाग ने यूं दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

by Carbonmedia
()

सचिन तेंदुलकर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक पोस्ट करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सचिन ने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वह हाथों में तिरंगा लिए हुए खड़े हैं. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मौके पर एक पोस्ट शेयर किया.
स्वतंत्रता दिवस पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने हाथों में तिरंगा लिए एक फोटो शेयर किया, जो उनके किसी वेकेशन का फोटो है. वह  पहाड़ों के बीच नजर आ रहे हैं, उन्होंने एक जैकेट भी पहना हुआ है. इसके साथ सचिन ने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिन्द!”

Happy Independence Day!Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/W8K8iMPD8d
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर वीरेंद्र सहवाग का पोस्ट
वीरेंद्र सहवाग ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक कविता शेयर की. “कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है.”

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !#स्वतंत्रता_दिवस pic.twitter.com/05GpGvYolM
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2025

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment