Independence Day 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया ध्वजारोहण, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन्

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त 2025 को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन् किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन उन सभी शहीदों को याद करने दिन है जिन्होंने इस देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.
सीएम योगी ने सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता महात्मा गांधी और उन महान स्वंतत्रता सैनानियों के संघर्ष की देन हैं जिन्होंने पूरे देश को एक संघर्ष के साथ जोड़कर सैकड़ों वर्षों की दास्तां से हमें मुक्त कराया. 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम देश का 79 वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं. ये दिन हमें इस बात का स्मरण कराता है कि स्वाधीनता या स्वतंत्रता एक स्वच्छंदता नहीं होती. ये समारोह हम सब को हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति एहसास का संकल्प देता है. जब देश के हर नागरिक के मन में अपने कर्तव्य का भाव होगा तो पीएम मोदी के विकसित भारत का संकल्प भी साकार रूप में दिखाई देगा. 
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने इस दौरा ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा कि हम सब ने भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य को देखा. हमारी सेना के जवानों ने दुनिया को भारत के सामर्थ्य का एहसास कराया. ऑपरेशन सिंदूर कई मायनों में अलग है. क्योंकि इसमें हमारे जवानों ने जिन अस्त्र शस्त्र का प्रयोग किया था वो स्वदेशी हैं. 
कोई भी देश अपने सामर्थ्य और शक्ति पर तभी भरोसा कर सकता है जब वहां उसके अपने कारीगर और देश के उद्यमियों को आगे बढ़ने का बेहतरीन माहौल दिया जाता हो. देश में आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सिविल पुलिस और उससे जुड़े संगठनों की अहम भूमिका होती है. 
स्वदेशी को अपनाने पर दिया जोर
एक ओर सुरक्षा का बेहतर माहौल और दूसरी तरफ़ स्वदेशी को जीवन को हिस्सा बनाना देश की स्वाधीनता का संकल्प बनना चाहिए. यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के नाम से स्थानीय उत्पाद को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है. हम विकसित भारत की संकल्पना के साथ जुड़ें जो भारत को आत्मनिर्भरता के बेहतर भविष्य की तस्वीर प्रस्तुत कर सके. 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जहां हम 79 वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं वहीं भारत माता के महान सपूत और भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने भी अपने अमृत काल में प्रवेश कर लिया है. भारत के संविधान में सम और विषम परिस्थितियों में पूरे देश को एकता के सूत्र में बाँध कर देश में सामाजिक न्याय, बंधुता के संकल्प को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 
Fatehpur News: फतेहपुर में समारोहों, जुलूसों और विरोध प्रदर्शनों पर पांबदी, प्रशासन को मिला खुफिया इनपुट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment