India A vs England lions: इंग्लैंड की पिच पर ध्रुव जुरेल का तूफान, बनाया हैट्रिक, प्लेइंग-11 में करेंगे डेब्यू ?

by Carbonmedia
()

India A vs England lions: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ध्रुव जुरेल अब इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. इंडिया-ए के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर लगातार तीसरी बार अर्धशतक लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 87 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 121 रनों बेहतरीन साझेदारी की.


ध्रव जुरेल का इंग्लैंड दौरे पर यह लगातार तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने अपने पहले अनऑफिशियल टेस्ट की पहली ही पारी में 120 गेंदों में 94 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल है. ध्रुव जुरेस मात्र 6 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे. इस तरह ध्रुव जुरेल ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से इंग्लैंड में फिफ्टी की हैट्रिक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.


प्लेइंग-11 में मौका पाने की पूरी तैयारी


पिछले महीने BCCI द्वारा भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की गई थी,जिसमें ध्रुव जुरेल को भी इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया था. ध्रुव जुरेल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह सिर्फ बैकअप के तौर पर नहीं, बल्कि प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी पेश कर करने की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में भी जुरेल का हर मैच में इतनी कंसिस्टेंसी से रन बनाना यह साबित करता है कि वह एक लंबे फॉर्मेट के बल्लेबाज हैं और प्लेइंग-11 में भी अपनी जगह बना सकते हैं.


जिस अंदाज में उन्होंने अभी तक अपनी तीनों पारियों में कंसिस्टेंसी, आक्रमकता और समझदारी का प्रदर्शन किया है, वह चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के लिए एक मजबूत संदेश है कि अगर उन्हें इंग्लैंड में शुरुआती टेस्ट भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलता है, तो उनके पास खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का बड़ा मौका होगा.


IPL में भी दिखा चुके हैं अपनी बल्लेबाजी का दम


IPL 2025 में भी ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से कई दमदार पारियां खेली थीं. उन्होंने 14 मैचों में 37.00 की औसत से कुल 333 रन बनाए थे, जिनमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. भले ही टीम राजस्थान रॉयल्स इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी, लेकिन जुरेल ने हर अहम मौके पर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए अपने आत्मविश्वास और हुनर का परिचय दिया था. अब उनका वही आत्मविश्वास और लय इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में भी देखने को मिल रहा हैं. रेड-बॉल क्रिकेट में उनकी इस लगातार कंसिस्टेंसी से खेलना दिखाता है कि वह तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment