India-UK FTA Deal: भारत-ब्रिटेन में FTA डील फाइनल, पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के लिए UK को किया धन्यवाद

by Carbonmedia
()

भारत और ब्रिटेन के बीच गुरुवार (25 जुलाई,2025) को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए. भारत और यूके के प्रधानमंत्री ने लंदन में एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का ऐलान किया. भारत और यूके के बीच पिछले 3 सालों से FTA पर बातचीत चल रही थी, जिस पर इसी साल 6 मई को सहमति बनी थी. 
पीएम मोदी ने जताई खुशी
लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने FTA साइन होने पर खुशी जताई. पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. कई सालों की मेहनत के बाद आज दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता संपन्न हुआ है. यह समझौता मात्र आर्थिक साझेदारी नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की योजना है. 
एक तरफ भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, जेम्स एंड ज्वैलरी, सी फूड्स और इंजीनियरिंग गुड्स को यूके में बेहतर मार्केट एक्सेस मिलेगा. भारत के कृषि उत्पादन और प्रोसेस्ड फूड इंडस्ट्री के लिए यूके के बाजार में नए अवसर बनेंगे. दोनों देशों के बीच यह समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME सेक्टर के लिए विशेष तौर पर लाभकारी साबित होगा. 
इन उद्योगों को होगा फायदा
FTA पर आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के लोगों और उद्योगों के लिए यूके में बने उत्पादों जैसे मेडिकल डिवाइस और एयरोस्पेस के पार्ट आसानी से किफायती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे. इस समझौते के साथ ही डबल कॉन्ट्रीब्यूशेन कन्वेशन पर भी सहमति बनी है, जिससे दोनों देशों के सर्विस सेक्टर को एक नयी ऊर्जा मिलेगी. इस समझौते से ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस को गति मिलेगी और कॉस्ट ऑफ बिजनेस घटेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते से कॉन्फिडेंस ऑफ बिजनेस भी बढ़ेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते से यूके की अर्थव्यवस्था को भारतीय स्किल मिलेगा. इन समझौतों से दोनों देशों में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी ने कहा की दो लोकतांत्रिक देशों और विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्था के बीच हुए यह समझौते से वैश्विक स्थिरता और समृद्धि को भी बल मिलेगा.
डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप तैयार
विजन 2035 को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगले दशक में हमारी व्यापाक रणनीतिक साझेदारी को नयी गति व ऊर्जा देने के लिए भारत-यूके विजन 2035 जारी किया जा रहा है. यह टेक्नोलॉजी, डिफेंस, जलवायु, शिक्षा क्षेत्र में एक मजबूत, भरोसेमंद और महत्वाकांक्षी साझेदारी का रोडमैप बनेगा. पीएम मोदी ने रक्षा और सुरक्षा में साझेदारी पर बयान देते हुए कहा कि डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप बनाया गया है. हमारी टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनीशिएटिव को और ज्यादा मजबूत करने पर काम किया जाएगा. 
भारत और यूके के शिक्षा सहयोग पर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देश मिलकर एक नई कहानी लिख रहे हैं. यूके के 6 विश्वविद्यालय भारत में अपना कैम्पस खोल रहे हैं. पिछले हफ्ते ही भारत के गुरूग्राम शहर यूके की साउथ हैम्पटन ने अपना कैम्पस खोला है.
पीएम स्टार्मर और उनकी सरकार का आभार
वहीं पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की कठोर निंदा के लिए यूके के पीएम स्टार्मर और उनकी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. हम एकमत हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम इस बात पर भी सहमत हैं कि अतिवादी विचारधारा वाली शक्तियों को लोकतांत्रिक आजादी का दुरूपयोग नहीं करने दिया जा सकता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आर्थिक भगौड़ों के प्रत्यर्पण को लेकर भी हमारी एजेंसियां सहयोग और समन्वय के काम करती रहेंगी.
यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि इंडो पैसिफिक में शांति और स्थिरता, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति पर हम विचार साझा करते रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं. सभी देशों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान अनिवार्य है. आज के युग की मांग विस्तारवाद नहीं, विकासवाद ही है. 
पीएम मोदी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बोलते हुए कहा कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों में कई यूके नागरिक भाई-बहन भी थे, उनके परिवार वालों के प्रति हम संवेदनाएं प्रकट करते हैं.
भारतीय मूल के लोग एक लिविंग ब्रिज
यूके में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हमारे संबंधों में एक लिविंग ब्रिज का काम करते हैं. इनका योगदान सिर्फ यूके की समृद्ध अर्थव्यवस्था तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां की संस्कृति और खेल में भी दिखता है. जब भारत और यूके टेस्ट सीरीज के दौरान मिलें तो क्रिकेट का उल्लेख करना ही पड़ता है. हम दोनों के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि शौक है. साथ ही पीएम मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता दिया. 
ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 4 दिन बाद अचानक बीमार पड़े थे 112 पायलट, जानें क्या थी वजह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment