Indian Hockey Team : भारतीय हॉकी खिलाड़ी अकसर पदक जीतने को लेकर चर्चा में रहते हैं. आज टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में हर भारतीय का सिर ऊंचा करने वाले इन खिलाड़ियों की नेटवर्थ जानेंगे. आइए जानते हैं sovrenn की एक रिपोर्ट के अनुसार हॉकी सितारों की नेटवर्थ कितनी है.
मनप्रीत सिंह पंवार
पंजाब के मित्थापुर से आने वाले मनप्रीत सिंह भारतीय हॉकी के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले इस मिडफील्डर की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये बताई जा रही है. चार बार ओलंपियन रह चुके मनप्रीत ने 2020 में मलयेशियाई-पाकिस्तानी लड़की इल्ली नजवा से शादी की थी.
हरमनप्रीत सिंह
भारतीय हॉकी टीम के मौजूदा कप्तान और दुनिया के सबसे घातक ड्रैग फ्लिकर्स में शुमार हरमनप्रीत सिंह की नेटवर्थ लगभग 42 करोड़ रूपये है. डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले हरमनप्रीत भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं.
सुमित वाल्मीकि
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले मिडफील्डर सुमित ने 2016 जूनियर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी कुल संपत्ति भी 42 करोड़ रूपये के करीब आंकी गई है.सुमित ने 2017 में हॉकी के सुल्तान अजलान शाह कप में बतौर सीनियर डेब्यू किया था.
पीआर श्रीजेश
पीआर श्रीजेश टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर रह चुके हैं. फिलहाल वह कोचिंग से जुड़े हैं और साल 2020 ,2022, 2024 में तीन बार FIH अवॉर्ड में बेस्ट गोलकीपर चुने जा चुके हैं. उनकी कमाई लगभग 40 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है, जिसमें ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य इन्वेस्टमेंट भी शामिल हैं.
अमित रोहिदास
डिफेंडर अमित रोहिदास ने भारत को 2020 और 2024 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था और 2022 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता था. उनकी नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है. वो टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं.
गुरजंत सिंह
भारतीय हॉकी टीम में फॉरवर्ड लाइन के अहम खिलाड़ी गुरजंत सिंह भी कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं. 2016 जूनियर वर्ल्ड कप और 2022 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले इस खिलाड़ी की नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रुपये है.
शमशेर सिंह
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2022 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले शमशेर सिंह के नेटवर्थ के आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं है. हालांकि हॉकी में उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को देखते हुए उनकी कमाई भी अच्छी मानी जा रही है.
हार्दिक सिंह
पंजाब के खुशरोपुर से आने वाले मिडफील्डर हार्दिक सिंह हॉकी प्लयर्स के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. भारतीय नेवी में कोच रह चुके उनके दादा और पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर रहे चाचा के बाद हार्दिक ने भी इसी खेल को चुना और अब 4 करोड़ रूपये की नेटवर्थ के साथ हॉकी के उभरते सितारों में शामिल हैं.
सुखजीत सिंह
2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सुखजीत सिंह को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. उनकी नेटवर्थ करीब 4 करोड़ रूपये के करीब मानी जा रही है.
विवेक सागर प्रसाद
मध्यप्रदेश से आने वाले मिडफील्डर विवेक सागर दो बार ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. हालांकि उनकी कुल कमाई की जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन उनका परफॉर्मेंस और लोकप्रियता बताती है कि वह जल्द ही इस लिस्ट में ऊंची जगह बना सकते हैं.
Indian Hockey Players Networth: भारतीय हॉकी सितारों की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए किस खिलाड़ी की नेटवर्थ कितनी है?
1