नया आईफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए शानदार मौका आने वाला है. 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो रही है. इसमें आईफोन 14, आईफोन 15 और आईफोन 16 पर बंपर छूट मिलने वाली है. ऐसे में अभी तक कीमत कम होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा अवसर होगा. फ्लिपकार्ट की इस सेल से लोग कम बजट में भी अपनी पसंद का फोन खरीद सकेंगे.
इतना सस्ता कभी नहीं हुआ आईफोन 16
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 पर भारी छूट मिलने जा रही है. ऐप्पल ने पिछले साल इस फोन को 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन सेल के दौरान 51,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस तरह यह फोन लगभग 28,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा. यह इस फोन की अब तक की सबसे कम कीमत होगी.
आईफोन 15 और आईफोन 14
अगर आपका बजट थोड़ा और कम है तो आप आईफोन 15 या आईफोन 14 लेने पर विचार कर सकते हैं. 2023 में लॉन्च हुआ आईफोन 15 भी सेल में भारी छूट पर उपलब्ध होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फ्लिपकार्ट पर अभी यह आईफोन 64,900 रुपये में लिस्टेड है. अगर आईफोन 14 की बात करें तो इस पर भी फ्लिपकार्ट भारी छूट दे रही है. अभी यह मॉडल 52,900 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन सेल में इसकी कीमत और कम होगी. ऐसे कयास हैं कि यह फोन लगभग 40,000 रुपये के आसपास की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
इतने सस्ते क्यों हो रहे आईफोन?
पुराने आईफोन मॉडल की कीमतें कम होने का एक बड़ा कारण आईफोन 17 सीरीज की लॉन्चिंग का है. हाल ही में ऐप्पल ने आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया है. इस लाइनअप के मॉडल्स में कई शानदार अपग्रेड्स दी गई हैं. इसके चलते अगर पुराने आईफोन बेचने हैं तो उन पर डिस्काउंट देना जरूरी हो जाता है.
ये भी पढ़ें-
पहली बार स्टैंडर्ड आईफोन में भी मिला प्रो मॉडल वाला यह फीचर, अब ऐप्पल का मजाक नहीं उड़ा पाएंगे लोग!
iPhone 16, iPhone 15 और iPhone 14 पर मिलेगी इतनी छूट कि सिर चकरा जाए, पहले कभी नहीं हुए इतने सस्ते
6