iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्च डेट हो गई लीक! जानिए कब आ रहा है नेक्स्ट जनरेशन फोन

by Carbonmedia
()

Apple iPhone 17 Series: Apple भले ही अभी तक अपनी अगली iPhone सीरीज़ को लेकर चुप है लेकिन एक नई रिपोर्ट ने इस रहस्य पर से परदा हटा दिया है. अगर जर्मन टेक वेबसाइट iPhone-Ticker की मानें, तो Apple 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि यह जानकारी आधिकारिक नहीं है लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसे एक लोकल मोबाइल कैरियर के इंटरनल डॉक्युमेंट से प्राप्त किया गया है.
यह बात गौर करने लायक है कि मोबाइल कैरियर्स को आमतौर पर Apple Google या Samsung जैसे ब्रांड्स की लॉन्च डेट पहले ही पता चल जाती है ताकि वे अपनी मार्केटिंग और सेल्स रणनीति समय से पहले तैयार कर सकें. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि किसी कैरियर के अंदर से यह जानकारी लीक हो गई हो.
iPhone 17 Pro Max की तस्वीर ने बढ़ाया बज़
कुछ ही दिन पहले, एक कथित iPhone 17 Pro Max की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी. कहा जा रहा है कि किसी ने इसे सड़क पर देखा और तुरंत उसकी फोटो खींचकर ऑनलाइन पोस्ट कर दी. हैरानी की बात यह है कि वह डिवाइस इंटरनेट पर लीक हुई रेंडर इमेज से काफी हद तक मेल खा रहा था. ब्लूमबर्ग के जाने-माने पत्रकार Mark Gurman ने भी उस तस्वीर को “वास्तविक” बताया जिससे इस लीक को और भी विश्वासनीयता मिल गई.
क्यों भरोसेमंद लग रही है 9 सितंबर की तारीख?
Apple पिछले कुछ वर्षों से हर सितंबर में नई iPhone सीरीज़ लॉन्च करता आ रहा है. iPhone 16 भी 9 सितंबर 2024 को ही लॉन्च हुआ था. ऐसे में यह तारीख परंपरा के लिहाज़ से पूरी तरह फिट बैठती है. यदि यही शेड्यूल इस बार भी फॉलो होता है तो उम्मीद की जा रही है कि 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे और 19 सितंबर से शिपिंग शुरू हो सकती है.
iPhone 17 सीरीज़ में क्या हो सकता है खास?
iPhone 17 सीरीज़ में इस बार चार मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं:

iPhone 17
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 Air (नई डिज़ाइन के साथ)

iPhone 17 Air को लेकर काफी चर्चा है क्योंकि यह मॉडल iPhone को Samsung Galaxy S25 Edge जैसे स्लिम और हल्के स्मार्टफोन्स की सीधी टक्कर में खड़ा कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल न सिर्फ पतला होगा बल्कि iPhone 17 से भी हल्का हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
ईरान की वो पांच वेपन तकनीकें जो दुनियाभर को कर सकती हैं तबाह!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment