iPhone 17 सीरीज़ के बाद नहीं आएगा iPhone 18! लीक हुई डिटेल

by Carbonmedia
()

Apple iPhone 18: सितंबर में iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च के बाद, माना जा रहा है कि Apple अगले साल iPhone 18 को पेश नहीं करेगा. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी इस मॉडल को बंद कर रही है बल्कि लॉन्च टाइमलाइन में बदलाव किया जा सकता है.
iPhone 18 की लॉन्चिंग कब होगी?
नए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 का डेब्यू अब 2027 की शुरुआत में होगा और इसे कंपनी अपने पहले फोल्डेबल iPhone के साथ लॉन्च कर सकती है. यानी 2026 में जब बाकी मॉडल iPhone 18 Air, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max मार्केट में आएंगे, तब बेस मॉडल iPhone 18 उपलब्ध नहीं होगा.
Apple की नई रणनीति
कंपनी का मानना है कि इस रणनीति से iPhone की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल, बेस मॉडल की गैरमौजूदगी में ग्राहक Pro या Air वेरिएंट चुनने के लिए प्रेरित हो सकते हैं. हालांकि यह योजना कितनी सफल होगी इसका अंदाजा लॉन्च के बाद ही लगाया जा सकेगा.
एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी
मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी पहले कहा था कि Apple सितंबर 2026 के इवेंट में iPhone 18 पेश नहीं करेगा. कुओ के अनुसार, उस समय सिर्फ iPhone 18 Air, Pro और Pro Max मॉडल्स लॉन्च होंगे. वहीं, GF Securities के एनालिस्ट जेफ़ पु का कहना है कि फोल्डेबल iPhone का प्रोडक्शन 2026 की चौथी तिमाही में शुरू होगा जिससे उसका लॉन्च सितंबर 2026 तक संभव नहीं होगा.
iPhone 17 Air से होगी शुरुआत
इस साल Apple अपनी लाइनअप में बड़ा बदलाव कर रहा है. कंपनी ने iPhone 16 सीरीज़ के Plus मॉडल को बंद करने का फैसला किया है और उसकी जगह iPhone 17 Air लॉन्च करेगी. इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone बताया जा रहा है. कुल मिलाकर, iPhone 18 का इंतज़ार करने वालों को शायद एक साल और रुकना पड़े. लेकिन इसके बदले Apple यूजर्स को फोल्डेबल iPhone और नए Air मॉडल जैसे बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ठप हो गया Airtel का नेटवर्क! देशभर में यूजर्स को हो रही परेशानी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment