भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर मैदान में आपको दिखाई देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अब वे फ्रेंचाइजी टी20 लीग में नई शुरुआत कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक, अश्विन यूएई में होने वाली ILT20 लीग में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं, जो 2 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी तक खेली जाएगी.
नीलामी में उतर सकते हैं अश्विन
ILT20 आयोजकों और अश्विन के बीच बातचीत चल रही है. इस साल लीग पहली बार ड्राफ्ट की जगह नीलामी की प्रक्रिया लेकर आई है. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अभी जारी है और नाम भेजने की आखिरी तारीख 10 सितंबर तय की गई है. इसके बाद 30 सितंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. अश्विन ने भी Cricbuzz से बातचीत में कहा कि वह आयोजकों से चर्चा कर रहे हैं और नीलामी में हिस्सा लेने का सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, “हां, मैं आयोजकों से बात कर रहा हूं. उम्मीद है कि अगर मैं नीलामी में रजिस्टर करता हूं तो कोई टीम मुझे खरीदेगी.”
भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का रिकॉर्ड
अगर अश्विन को किसी टीम ने खरीदा तो वे इस लीग में खेलने वाले अब तक के सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर होंगे. इससे पहले रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को टीमों ने चुना जरूर था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था. वहीं, अंबाती रायुडू अकेले ऐसे भारतीय रहे हैं जिन्होंने ILT20 में खेला है. रायुडू ने MI एमिरेट्स के लिए आठ मुकाबले खेले थे.
शानदार करियर के बाद नई राह
अश्विन ने दिसंबर 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनके नाम टेस्ट में 537 विकेट दर्ज हैं, जो विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में सांतवे पायदान पर हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने आईपीएल करियर को भी अलविदा कहने का फैसला किया है. 38 वर्षीय अश्विन ने आईपीएल में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजियों (चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स) के लिए कुल 221 मैच खेले हैं.
भविष्य की योजनाएं
अश्विन का लक्ष्य केवल ILT20 तक सीमित नहीं है. खबरों के अनुसार, वे अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) में भी बतौर खिलाड़ी या कोच की भूमिका निभाते दिख सकते हैं.
अब सबकी निगाहें 30 सितंबर को दुबई में होने वाली नीलामी पर होंगी, जहां तय होगा कि आर. अश्विन यूएई की इस फ्रेंचाइजी लीग में उतरते हैं या नहीं.
IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद आर अश्विन ने किया वापसी का ऐलान? दिसंबर से इस टी20 लीग में फिर होगी एंट्री
9