IPL की वैल्यू 1.56 लाख करोड़ रुपए हुई:RCB सबसे वैल्यूएबल टीम; फाइनल की व्यूअरशिप ने भारत-पाक मैच का रिकॉर्ड तोड़ा

by Carbonmedia
()

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बिजनेस वैल्यू 2025 में 18.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.56 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। यह पिछले साल के मुकाबले 12.9% ज्यादा है।वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी की स्टडी के मुताबिक IPL की खुद की ब्रांड वैल्यू भी 13.8% बढ़कर 3.9 बिलियन डॉलर (₹33 हजार करोड़) हो गई। इस सीजन एडवर्टाइजिंग, व्यूअरशिप और इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी ब्रांड वैल्यू बढ़ने का कारण बनी है। 3 जून को पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेले गए फाइनल ने व्यूअरशिप के मामले भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T20 मैच को पीछे छोड़ दिया। ब्रांड वैल्यू और बिजनेस वैल्यू में अंतर बिजनेस वैल्यू
ये बताती है कि आपका बिजनेस आज कितने का है, यानी उसके एसेट्स, प्रॉफिट, कैश फ्लो वगैरह को मिलाकर उसकी कुल कीमत कितनी है। मान लो कोई दुकान चलता है तो उसमें रखे सामान की वर्तमान कीमत और बैंक बैलेंस जैसी चीजों को जोड़कर जो नंबर आए वही बिजनेस वैल्यू है। ब्रांड वैल्यू
ये बताती है कि आपका ब्रांड मार्केट में कितना पॉपुलर और भरोसेमंद है। जैसे, लोग आपके ब्रांड का नाम सुनकर कितना भरोसा करते हैं और वो कस्टमर्स को कितना अट्रैक्ट करता है। ये ब्रांड वैल्यू कहलाएगी। उदाहरण के तौर पर कोका-कोला की फैक्ट्री और प्रॉफिट से ज्यादा उसका नाम और लोगो की वैल्यू है। RCB पहले नंबर पर, ब्रांड वैल्यू में MI और CSK को पछाड़ा 2025 सीजन में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे वैल्यूएबल फ्रेंचाइजी बनी है। RCB की ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर (₹1,946 करोड़) से बढ़कर 269 मिलियन डॉलर (₹2,307 करोड़) हो गई है। टीम टीम के पहले IPL खिताब जीतना वैल्यूएशन बढ़ने का कारण रहा। लिस्ट में मुंबई इंडियंस (MI) 242 मिलियन डॉलर(₹2,075 करोड़) के साथ दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 235 मिलियन डॉलर (₹2,015 करोड़) के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पंजाब किंग्स की ग्रोथ सबसे तेज, फाइनल में पहुंचने का असर पंजाब किंग्स (PBKS) की ब्रांड वैल्यू में सबसे ज्यादा 39.6% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। यह 141 मिलियन डॉलर (₹12,08 करोड़)हो गई है। टीम के फाइनल में पहुंचने, ऑक्शन में बड़े प्लेयर्स खरीदने और डिजिटल एंगेजमेंट से यह ग्रोथ आई है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी टॉप-5 में शामिल हैं। स्पॉन्सरशिप और एड रेवेन्यू से बढ़ी कमाई IPL 2025 में स्पॉन्सरशिप और एडवर्टाइजिंग से 600 मिलियन डॉलर (करीब 5 हजार करोड़ रुपए) की कमाई हुई, जो पिछले साल से 50% ज्यादा है। BCCI ने My11Circle, एंजल वन, रूपे और CEAT को एसोसिएट स्पॉन्सर बनाकर 1,485 करोड़ रुपए जुटाए। टाटा ग्रुप ने भी 2028 तक के लिए 2,500 करोड़ रुपए में टाइटल स्पॉन्सरशिप बढ़ा दी है। IPL 2025 फाइनल ने व्यूअरशिप में रिकॉर्ड बनाया इस बार IPL के फाइनल (RCB vs PBKS) को 67.8 करोड़ लोगों ने देखा, जो किसी भी T20 मैच के लिए नया रिकॉर्ड है। इसकी व्यूअरशिप फरवरी 2025 में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए T20 मैच से भी ज्यादा रही। इस मैच को करीब 60 करोड़ लोगों ने देखा था। ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होने पर और बढ़ेगी वैल्यूएशन IPL की ग्लोबल अपील भी लगातार बढ़ रही है। पंजाब किंग्स जैसे फ्रेंचाइजी अब कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी टीम चला रही हैं और डिजिटल फैन एंगेजमेंट पर फोकस कर रही हैं। आने वाले सालों में IPL के सीजन और लंबे हो सकते हैं और ओलंपिक में क्रिकेट के आने से इसकी वैल्यू और बढ़ सकती है। ———————————————————– ये खबर भी पढ़ें यूनाइटेड स्पिरिट ने RCB को बेचने की खबरें खारिज कीं:कहा- ऐसी कोई बातचीत नहीं चल रही; ₹17 हजार करोड़ में डील का दावा था मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेचने की खबरों को गलत बताया है। कंपनी ने कहा- हम बताना चाहते हैं कि RCB की हिस्सेदारी बेचने की खबरें पूरी तरह से अनुमान पर आधारित हैं। कंपनी इस तरह की कोई चर्चा नहीं कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment