IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन पर गाइडलाइन लाएगा BCCI:14 जून को मीटिंग; RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को ‘बेंगलुरु भगदड़ केस’ में जमानत

by Carbonmedia
()

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही IPL में विक्ट्री सेलिब्रेशन पर गाइडलाइन लाने वाला है। 4 जून को बेंगलुरु में RCB के IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन में 11 लोगों की मौत हो गई थी, इस कारण अब BCCI पर गाइडलाइन बनाने का दबाव भी है। दूसरी ओर, RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसाले को कर्नाटक हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। हालांकि, उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा कराना होगा। सोसाले को सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 6 जून को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। 14 जून को मीटिंग
IPL टीमों के विक्ट्री सेलिब्रेशन पर गाइडलाइन के लिए BCCI 14 जून को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग करने वाला है। इस ऑनलाइन मीटिंग में भारत की घरेलू सीरीज पर भी चर्चा होगी। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, BCCI ट्रॉफी सेलिब्रेशन के नए तरीकों पर विचार करने वाला है। ताकि भगदड़ जैसे हादसे भी न हो और गेम स्पिरिट भी बनी रहे। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने भी कहा था कि बोर्ड सभी टीमों के लिए ऑफिशियल गाइडलाइन जारी करेगा। न्यूजीलैंड सीरीज की तारीखें भी तय होंगी
BCCI की मीटिंग में ही 2026 की न्यूजीलैंड सीरीज के मैचों पर भी फैसला लिया जाएगा। कीवी टीम अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी। श्रीलंका और भारत की मेजबानी में होने वाला ICC टूर्नामेंट अगले साल फरवरी और मार्च में खेला जाएगा। पिछले साल की तरह 2025 में भी घरेलू सीजन सितंबर में दिलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा। इस बार भी दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इंटर जोनल ही होगा। RCB के मार्केटिंग मैनेजर को जमानत मिली
बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा गया। सोसाले के साथ DNA एंटरटेनमेंट के सीनियर इवेंट मैनेजर किरण कुमार और वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू को भी 6 जून को गिरफ्तार किया गया था। सोसाले को सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। सोसाले के वकील ने कर्नाटक हाई कोर्ट में गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गुरुवार (12 जून) को जमानत दे दी। ​​​​ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची थी भगदड़
3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को IPL फाइनल में 6 रन से हराया। टीम ने 18 सीजन में पहली बार खिताब जीता, जिसकी खुशी में अगले दिन ही होमग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री सेलिब्रेशन किया। RCB टीम के सभी सदस्य जब विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात कर रहे थे, उसी दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 33 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने मुकदमे की जांच शुरू करवाई। —————————– भगदड़ से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… कर्नाटक सरकार बोली- BCCI ने पूरी दुनिया को बुलाया था बेंगलुरु में हुई भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जिम्मेदार ठहराया है। कर्नाटक सरकार ने बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि इस इवेंट के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी और आयोजकों ने सोशल मीडिया के जरिए ‘पूरी दुनिया’ को इस इवेंट में शामिल होने बुला लिया। पढ़ें पूरी खबर…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment