IPL-2025 में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बने:अभिषेक के सिक्स से कार का कांच टूटा, नो बॉल पर कैच हुए फिल सॉल्ट; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

by Carbonmedia
()

IPL-18 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हरा दिया है। RCB ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। जवाबी पारी में बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। शुक्रवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। IPL में हुए 18 सीजन में अब तक 2025 के सीजन में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बने। अभिषेक शर्मा के सिक्स से कार का कांच टूट गया। हर्षल पटेल की नो बॉल पर फिल सॉल्ट कैच आउट हुए। पढ़िए SRH Vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स… 1. अभिषेक का सिक्स ग्राउंड पर खड़ी कार पर लगा अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की पारी का पहला छक्का दूसरे ओवर में लगा दिया। भुवनेश्वर कुमार के ओवर की पांचवीं बॉल पर अभिषेक ने पुल शॉट खेला। बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से मैदान पर खड़ी कार से जा टकराई, जिससे कार का कांच टूट गया। अभिषेक का यह सिक्स 72 मीटर का था। 2. जितेश से ईशान किशन का कैच छूटा पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर ईशान किशन को जीवनदान मिला। भुवनेश्वर कुमार ने लेग स्टंप के बाहर वाइड बॉल फेंकी। यहां किशन फ्लिक शॉट खेलने गए। बॉल ने बैट का भीतरी किनारा लिया और विकेटकीपर जितेश शर्मा के पास गई। जितेश ने डाइव लगाई लेकिन बॉल उनके ग्लव्स से लगाकर चौके के लिए चली गई। किशन इस समय 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 3. ईशान किशन का एक हाथ से सिक्स ईशान किशन ने 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एक हाथ से सिक्स लगा दिया। भुवनेश्वर ने गेंद मिडिल स्टंप की ओर आती एक लो फुल टॉस फेंकी। ईशान किशन घुटनों पर आकर खेले और बल्ले से हाथ तक छूट गया लेकिन फिर भी गेंद हवा में लॉन्ग-ऑन के ऊपर से बाउंड्री के पार 6 रन के लिए चली गई। 4. एनगिडी से पैट कमिंस का कैच छूटा 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर लुंगी एनगिडी ने पैट कमिंस का कैच छूटा। एनगिडी ने स्लोअर गेंद फेंकी। कमिंस ने सीधा मैदान के बीचों-बीच हवा में मारने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग गड़बड़ा गई। गेंद बल्ले के बीचों-बीच नहीं लगी, और हवा में चली गई। एनगिडी ने खुद ही पीछे की ओर दौड़ लगाई और फिर आगे की ओर छलांग लगाकर कैच लपकने की कोशिश की। लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 5. सॉल्ट के हेलमेट पर लगी कमिंस की बाउंसर कप्तान पैट कमिंस ने पारी का पहला ओवर डाला। उनकी पहली बॉल पर लेग बाई से एक रन मिला। उसके बाद विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला। ओवर की 5वीं बॉल पर फिल सॉल्ट के हेलमेट पर लगी। 6. नो बॉल पर कैच हुए फिल सॉल्ट चौथे ओवर की पहली बॉल पर फिल सॉल्ट आउट होने से बच गए। हर्षल पहले ने उन्हें डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। लेकिन, बॉल कमर के ऊपर होने के कारण फील्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और फ्री-हिट दे दी। इसी ओवर में विराट कोहली ने लगातार दो चौके लगाए। 7. मलिंगा के डायरेक्ट थ्रो से पाटीदार रनआउट 16वें ओवर की चौथी बॉल पर रजत पाटीदार ईशान मलिंगा के डायरेक्ट थ्रो से रनआउट हो गए। मलिंगा ने यॉर्कर बॉल फेंकी। पाटीदार ने बल्ला घुमा कर गेंद को ऑफ साइड में हल्के हाथों से खेला। रजत और जितेश रन लेते समय आपस में टकरा गए और मलिंगा ने तेजी से गेंद उठाई और तुरंत बॉलर एंड की ओर सटीक थ्रो फेंका। यहां पाटीदार क्रीज से काफी दूर रह गए। वे 18 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर ईशान मलिंगा ने रोमारियो शेफर्ड को शून्य के स्कोर पर खुद के बॉलिंग में कैच करके पवेलियन भेजा। 8. क्रुणाल पंड्या हिट विकेट आउट हुए 19वें ओवर में पैट कमिंस ने दो विकेट झटके। उन्होंने पहली बॉल पर भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड किया। भुवी ने 3 रन बनाए। इसके बाद चौथी बॉल पर कमिंस की बाहर जाती बॉल पर क्रुणाल पंड्या हिट विकेट हो गए। उन्होंने खुद से विकेट पर अपना बैट मार दिया। वे 8 रन ही बना सके। अब रिकार्ड… IPL-2025 में सबसे ज्यादा 200+ टीम टोटल्स बने IPL के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा बार टीमों ने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। इस साल 42वीं बार ऐसा किया गया। जबकि 2024 में 41 बार 10 IPL टीमों ने 200+ का स्कोर बनाया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment