IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली की टीम ने बाजी मार ली है. आईपीएल फाइनल में विराट कोहली की टीम आरसीबी का पंजाब किंग्स के साथ मुकाबला था. पंजाब किंग्स ये मैच हार गई. विराट कोहली के नाम आईपीएल फाइनल रहा. विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जीत का जश्न मनाया.
धनश्री वर्मा ने विराट कोहली को दी बधाई
हर कोई विराट कोहली को जीत की बधाई दे रहा है. पंजाब किंग्स में युजवेंद्र चहल भी थे. एक तरफ युजवेंद्र चहल मैच हार गए हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ ने विराट कोहली को मैच जीतने की बधाई दे रही हैं. धनश्री ने पंजाब किंग्स के मैच हारने पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
धनश्री वर्मा ने विराट कोहली की ट्रॉफी लिए फोटो पोस्ट कर लिखा- फाइनली नंबर 18…18 के लिए. बधाई को विराट कोहली और टीम. बता दें कि विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है और उन्होंने 18 सालों में पहली बार आईपीएल मैच जीता है.
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की बात करें तो इसी साल उनका तलाक हुआ है. दोनों कोविड के समय में मिले थे. धनश्री ने युजवेंद्र चहल को डांस सिखाया था. इसके बाद दोनों के बीच में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. उन्होंने 2020 में शादी की थी.
शादी के शुरुआती दौर में सबकुछ ठीक था. लेकिन कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच में अनबन होने लगी. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल कुछ सालों तक अलग भी रहे. फिर 2025 में उन्होंने तलाक ले लिया.
अब धनश्री और युजवेंद्र दोनों आगे बढ़ गई हैं. धनश्री वर्मा प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. वो अपनी डांसिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. धनश्री के कई डांस नंबर भी रिलीज हुए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल का आरजे माहवश संग नाम जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रियामणि के के पास है साड़ियों का शानदार कलेक्शन, 41 की उम्र में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत