IPL 2025 Finals: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. RCB के 35 गेंद 43 रन के साथ विराट कोहली आउट हो गए हैं जिसके बाद अनुष्का शर्मा का शॉकिंग रिएक्शन देखने को मिला. वहीं बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी आउट होने को लेकर विराट कोहली पर तंज कसा है.
अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली का आईपीएल में फाइनल मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थीं. उन्हें व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहने देखा गया. जब विराट कोहली आउट हुए तो वे हैरान रह गईं. उनका ये रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
केआरके ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- विराट कोहली 34 गेंदों पर 43 रन की टेस्ट पारी खेलकर आउट हो गए हैं. इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी तरफ से पक्का कर लिया है कि पंजाब जीतेगी. अब पंजाब के पास ट्रॉफी जीतने के 60 पर्सेंट चांस हैं.