CSK RR Trade Sanju Samson: IPL 2025 के समापन के ठीक बाद अफवाहें उड़नी शुरू हुईं कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में बहुत बड़ा ट्रेड हो सकता है. दावा किया गया कि संजू सैमसन अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. हालांकि CSK या राजस्थान रॉयल्स, दोनों फ्रैंचाइजी में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि या कोई संकेत तक नहीं दिया था. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सैमसन के सीएसके में जाने की अफवाहें मात्र अफवाह नहीं सच भी हो सकती हैं.
क्रिकबज के हवाले से CSK के एक गुप्त सूत्र ने बताया, “हम वाकई में संजू के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वो भारतीय बल्लेबाज हैं, विकेटकीपर हैं और ओपनिंग करते हैं, इसलिए हम जरूर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने का विकल्प खुला रखेंगे. हम सैमसन को किस खिलाड़ी के लिए ट्रेड करेंगे, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है क्योंकि यह विषय अभी उतना आगे नहीं बढ़ पाया है.”
अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चेन्नई और राजस्थान टीमों के बीच अगर ट्रेड होता है तो खिलाड़ियों की अदला-बदली की जाएगी या सैमसन को केवल कैश डील में ट्रेड किया जाएगा. बताते चलें कि सैमसन 2018 से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और साल 2021 से इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसे बहुत कम ट्रेड रहे हैं, जिनमें CSK फ्रैंचाइजी सम्मिलित रही हो. साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड किया था, जब वो RR टीम से रॉबिन उथप्पा को अपने स्क्वाड में लाई थी. उस समय उथप्पा को लेकर कैश डील की गई थी. आने वाले महीनों में ट्रेडिंग को लेकर कई अन्य खुलासे हो सकते हैं. खबरों की मानें तो कुछ अन्य टीमों ने भी संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ने के लिए RR टीम से संपर्क साधा है.
यह भी पढ़ें:
बेंगलुरु भगदड़ मामले में आया बड़ा फैसला, RCB को ठहराया गया 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार
IPL 2026 में चेन्नई में आएगा राजस्थान रॉयल्स का टॉप प्लेयर, CSK ट्रेड को तैयार! हुआ बड़ा खुलासा
1