IPL 2026 से पहले इन 3 ट्रेड से दुनिया हो जाएगी हैरान? बदल जाएगी इन स्टार क्रिकेटरों की टीम!

by Carbonmedia
()

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को शुरू होने में अभी भी लगभग 8 महीने हैं, लेकिन अगले सीजन को लेकर हलचल अभी से तेज हो गई है. आईपीएल 2026 की ट्रेड विंडो पिछले सीजन के खत्म होने के बाद से खुल चुकी है. इसके बाद से ही बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. खबरों की मानें तो संजू सैमसन सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों की टीम अगले सीजन बदल सकती है.

ट्रेड के जरिए इन तीन खिलाड़ियों की बदल सकती है टीम

संजू सैमसन

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को ट्रेड के जरिए अपने टीम में शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसन अगले साल सीएसके की टीम में शामिल हो सकते हैं. एमएस धोनी के बाद सीएसके को एक अनुभवी और अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है. यही वजह है कि सैमसन को सीएसके टीम में शामिल करना चाहती है.

ईशान किशन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. किशन ने 14 मैचों में 354 रन बनाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान अगले सीजन में ट्रेड के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में जा सकते हैं. केकेआर को एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत है. यही वजह है कि केकेआर किशन में रूचि दिखा सकती है.

वेंकटेश अय्यर

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. अय्यर ने आईपीएल 2025 में लगभग 21 की औसत से सिर्फ 142 रन बनाए. केकेआर की टीम को एक अच्छे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत है. वहीं हैदराबाद को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरुरत है, जो गेंद और बल्ले दोनों से अपना योगदान दे सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक यही वजह है कि केकेआर अय्यर को किशन के साथ ट्रेड करने का सोच रही है.
यह भी पढ़ें-
IND VS ENG: शुभमन गिल विराट कोहली नहीं हैं…’, पूर्व दिग्गज ने भारतीय कप्तान को लगाई फटकार; जानें क्या कहा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment