हरियाणा के रेवाड़ी में IGP स्टेट क्राइम पंचकूला से स्थानांतरित होकर आई IPS नाजनीन भसीन ने शुक्रवार को साउथ रेंज रेवाड़ी का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यालय पहुंचने पर SP रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा, एसपी महेंद्रगढ़ पूजा वशिष्ठ, एसपी पलवल वरुण सिंगला, एसपी नूंह राजेश कुमार, यादवेंद्र सिंह डीएसपी कार्यालय मौजूद रहे। साउथ रेंज रेवाड़ी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस सलामी के साथ उनका स्वागत किया गया। 2007 बैच की पुलिस अधिकारी
IGP नाजनीन भसीन 2007 बैच की पुलिस अधिकारी हैं। उनके पास RTC भोंडसी गुरुग्राम अतिरिक्त कार्यभार भी है। इससे पहले उन्होंने IGP स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला, पुलिस आयुक्त सोनीपत, संयुक्त पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, एसपी रेवाड़ी, एसपी नूंह के तौर पर सेवाएं दी हैं। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कार्यालय के सभी मुलाजमान को मेहनत और लगन से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी मुलाजिम पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देश अनुसार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करें। महिला सुरक्षा और नशे पर रोकथाम प्राथमिकता उन्होंने कहा कि साउथ रेंज को अपराध मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा व नशे की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित फरियादों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर और उन्हें शीघ्र न्याय दिलवाया जाए। IGP नाजनीन भसीन ने कहा कि समय-समय पर आमजन के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
IPS नाजनीन भसीन ने संभाला साउथ रेंज IGP कार्यभार:2007 बैच की IPS अधिकारी, हरियाणा स्टेट क्राइम आइजीपी से हुआ ट्रांसफर
2