IPS प्रशांत कुमार, DGP रहेंगे या नहीं? पुलिस के इस पत्र ने बढ़ाई यूपी में अटकलें

by Carbonmedia
()

UP DGP News: उत्तर प्रदेश पुलिस के मौजूदा महानिदेशक प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस बीच कयासों का दौर जारी है कि राज्य की पुलिस का नया मुखिया कौन होगा. इस बीच एक पत्र सामने आया है जिसमें पुलिस विभाग में तैनात अधिकारियों के सेवानिवृत्ति के संदर्भ में सम्मान समारोह की जानकारी दी गई है.


अपर पुलिस महानिदेशक, एन. रविन्दर द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में डीजीपी प्रशांत कुमार का नाम नहीं है. बता दें एन. रविन्दर स्वयं, पुलिस महानिदेशके के जनरल स्टाफ ऑफिसर की भी सेवाएं दे रहे हैं.


पत्र में क्या लिखा है?
इस पत्र में लिखा गया है- कृपया अवगत कराना है कि पी०वी० रामाशास्त्री, पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशा सुधार सेवायें, उ०प्र०, डॉ० संजय एम० तरडे, पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार, उ०प्र०, करन यादव, पुलिस उपमहानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ०प्र०, डॉ० अरविन्द चतुर्वेदी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सर्तकता अधिष्ठान, उ०प्र० एवं तेज स्वरूप सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० के सेवानिवृत्ति के परिपेक्ष्य में उनके सम्मान में दिनांकः 29.05.2025 (गुरुवार) को 13:30 बजे पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के नवम् तल पर स्थित “अमर शहीद भगत सिंह लाउन्ज” में विदाई समारोह एवं मध्यान्ह भोज का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं.


UP IPS Transfer: यूपी कैडर के IPS अधिकारी को केंद्र में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, यूपी में 5 IPS के तबादले, देखें लिस्ट


पत्र से क्या अटकलें लग रहीं?
इस पत्र में प्रशांत कुमार का नाम न होने से यह अटकलें और तेज हो गईं हैं कि संभवतः मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी को सेवा विस्तार दिया जा सकता है. 


अगर प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलता है तो ऐसा पहली बार होगा जब किसी कार्यवाहक महानिदेशक को सेवा विस्तार मिले. फिलहाल आगामी डीजीपी की रेस में कई अफसरों के नाम भी शामिल हैं. जिसमें एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, राजीव कृष्णा, दलजीत सिंह भी शामिल हैं.


बता दें सन् 1965 में जन्में बिहार स्थित सीवान निवासी प्रशांत कुमार को वर्ष 1993 में बतौर आईपीएस अधिकारी कंफर्मेशमन मिली थी. कुमार को वर्ष 2005 में डीआईजी, वर्ष 2010 में आईजी, वर्ष 2014 में एडीजी, वर्ष 2024 में बतौर डीजी प्रमोश मिला था. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment