Indo-Nepal Border: मोतिहारी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर रविवार को इराकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. इराक से सऊदी अरब आने के बाद भारत में कई बार आने और लौटने के साथ इस बार सऊदी अरब से नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट आया, जहां नेपाल के रास्ते बीरगंज होते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसना चाह रहा था. इंडो नेपाल बॉर्डर मैत्री पुल पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उससे पूछताछ की तो, उसका वीजा समाप्त पाया गया.
एसएसबी ने इराकी नागरीक को पकड़ा
ये भारतीय सीमा में किस उद्देश्य से प्रवेश कर रहा था, इसे लेकर एसएसबी 47 बटालियन, हरैया थाना के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी है. इराकी नागरिक के कागजातों की जांच इमिग्रेशन कार्यालय रक्सौल में कराई गई, जिसमें वीजा समाप्ति के बावजूद भारत में घुसपैठ करते इराकी नागरिक पाया गया.
इमिग्रेशन विभाग ने लिखित आवेदन के साथ इराकी नागरिक को हरैया थाना को सौंप दिया है. वहीं हरैया थाना प्राथमिकी दर्ज करते हुए इराकी नागरिक को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. इराकी नागरिक से हरैया थाना पूछताछ में जुटी है, ताकि उसके भारत में बार-बार आने और नेपाल के रास्ते भारत मे अवैध तरीके से प्रवेश करने का राज का पता चल सके.
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने क्या कहा?
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इराकी नागरिक बारा फौजी हामीद अल बयाती नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया है, जिसके पास कोई वैध कागजात नहीं पाया गया है. इराकी नागरिक बारा फौजी हामीद अल बयाती इंजीनियर है, जो इराक में जॉब करता है. मामले में रविवार को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान, कहा- ‘उनकी गलती माफ…’
Iraqi National Arrested: नेपाल सीमा में इराकी नागरिक गिरफ्तार, भारतीय सीमा में घुसपैठ करते धराया
8