Islamic New Year 2025: इस्लामिक हिजरी 1447 नववर्ष की शुरुआत कब, मुहर्रम, रमजान, ईद और अन्य मुस्लिम त्योहार की देखें पूरी लिस्ट

by Carbonmedia
()

Islamic Calendar Festival List 2025: अंग्रेजी और हिंदू कैलेंडर की तरह की मुसलमानों का भी एक खास कैलेंडर होता है, जिसे कि हिजरी कैलेंडर के नाम से जाना जाता है. अन्य कैलेंडर या पंचांग की तरह ही हिजरी कैलेंडर में भी साल के 12 महीने होते हैं, जिसमें मुहर्रम पहला महीना होता है.
मुहर्रम के पहले दिन इस्लामिक न्यू ईयर होता है. दरअसल जिल-हिज्जा या धुल हिज्जा के आखिरी दिन चंद्रमा का दीदार किया जाता है. इस दिन अर्धचद्रकार चंद्रमा को जिल-हिज्जा माह के अंत का प्रतीक माना जाता है और इस तिथि से मुहर्रम का पहला दिन यानी हिजरी नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. मुहर्रम को चार पवित्र महीनों में एक माना गया है. इस इबादत माह में किए नेकी के कामों से कई गुना सवाब मिलता है और गलत कामों के गंभीर परिणाम भी मिलते हैं. आइये जानते हैं इस साल कब शुरू होगा हिजरी न्यू ईयर और पूरे साल कौन-कौन से त्योहार कब पड़ेंगे.
इस्लामिक कैलेंडर का महत्व
हिजरी कैलेंडर सिर्फ तारीख तय करने के लिए नहीं बल्कि इस्लामिक धार्मिक कार्यों और त्योहारों को मनाने के लिए सही समय बताने का जरिया भी है. इसी कैलेंडर के आधार पर तय होता है कि मुहर्रम कब मनाई जाएगी, आशूरा कब होगा, रमजान की शुरुआत किस दिन से होगी और ईद कब मनाई जाएगी. हालांकि इस्लामिक त्योहार को मनाने के लिए चांद का दिखना भी जरूरी होता है.
हिजरी नववर्ष कब?
नया चांद नजर आने पर नए महीने की शुरुआत की तारीख तय होती है. इस साल 27 जून 2025 को मुहर्रम महीने की शुरुआत होने की उम्मीद है. हालांकि चंद्रमा के दिखने के बाद यह तिथि आगे या पीछे भी हो सकती है. लेकिन संभावित तिथि के अनुसार 27 जून को इसलामिक नववर्ष मनाया जा सकता है. बता दें कि 2025 इस्लामिक हिजरी कैलेंडर का 1447 साल होगा.
हिजरी कैलेंडर 1447 इस्लामिक त्योहारों की संभावित तिथि (Islamic Festival Calendar 2025)

इस्लामिक त्योहार
ग्रेगोरियन तिथि (संभावित)
हिजरी तारीख

इस्लामी नववर्ष
27 जून 2025
1 मुहर्रम 1447

आशूरा का दिन
6 जलाई 2025
10 मुहर्रम 1447

सफर की शुरुआत
26 जुलाई 2025
1 सफर 1447

रबी अल अव्वल की शुरुआत
25 अगस्त 2025
1 रबी अल अव्वल 1777

12 रबी अल अव्वल
4 सितंबर 2025
12 रबी अल अव्वल 1447

पैगंबर (मावलिद) का जन्मदिन
5 सितंबर 2025
12 रबी अल अव्वल 1447

जमात उल अव्वल की शुरुआत
23 अक्टूबर 2025
1 जमात उल अव्वल 1447

अल इसरा’ वल मि’राज (रात्रि यात्रा क आरोहण)
27 जनवरी 2026
27 रजब 447

शब-ए-बारात
4 फरवरी 2026
15 शाबान 1447

माह-ए-रमजान की शुरुआत
17 फवरी 2026
1 रमजान 1447

ईद उल फितर
19 मार्च 2026
1 शव्वाल 1447

जुल हिज्जा शुरू
18 मई 2026
1 जुल हिज्जा 1447

ईद-उल-अजहा (बकरीद) 
27 मई 2026
10 जिल हिज्जा 1447

ये भी पढ़ें: क्या मुस्लिम धर्म गुरु शादी कर सकते हैं? जानें इमाम, मौलाना, मुफ्ती और काजी के बारे में!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment