ISRO के पूर्व चेयरमैन आज पंजाब यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर:स्पेस सेक्टर पर रहेगा फोकस, बिजनेस और स्टार्टअप पर बात करेंगे डॉ. सोमनाथ

by Carbonmedia
()

पंजाब यूनिवर्सिटी में आज एक विशेष लेक्चर देने के लिए इसरो (ISRO) के पूर्व चेयरमैन और देश के मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. एस. सोमनाथ आ रहे है। यह लेक्चर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम, सेक्टर-14 में होगा और सभी के लिए खुला रहेगा। यह लेक्चर ‘पंजाब यूनिवर्सिटी कोलोकेयम सीरीज’ के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. रेनू विग करेंगी। लेक्चर का विषय होगा – “भारत में स्पेस सेक्टर: बिजनेस और स्टार्टअप के मौके”। व्यापार के अवसरों पर अपनी बात रखेंगे प्रोफेसर देश दीपक सिंह ने बताया कि इस लेक्चर में डॉ. सोमनाथ भारत के बढ़ते स्पेस सेक्टर, नई कंपनियों और व्यापार के अवसरों पर अपनी बात रखेंगे। डॉ. सोमनाथ को अंतरिक्ष अभियानों और लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी में 40 साल से ज्यादा का अनुभव है। ISRO प्रमुख रहते हुए उन्होंने चंद्रयान-3, आदित्य L1, एक्सपोसेट, INSAT-3DS, PSLV-C57 और LVM3-वनवेब जैसे बड़े मिशनों का नेतृत्व किया। उन्होंने गगनयान (भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन) और स्पेस विजन-2047 जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी शुरू किए। LPSC के डायरेक्टर रहे चुके वे इससे पहले विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) और लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर भी रहे हैं, जहां उन्होंने रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV), स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV), और क्रायोजेनिक इंजन पर काम किया। डॉ. सोमनाथ को देश और दुनिया के कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें नेशनल एरोनॉटिक्स प्राइज, स्पेस गोल्ड मेडल, राज्योत्सव सम्मान और कई यूनिवर्सिटियों से डॉक्टरेट की उपाधियां (मानद डिग्रियां) शामिल हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी का भी अंतरिक्ष विज्ञान में गहरा योगदान रहा है। यहां का फिजिक्स डिपार्टमेंट और स्पेस-एस्ट्रोफिजिक्स इंस्टीट्यूट, ISRO जैसी एजेंसियों के साथ मिलकर रिसर्च करते रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment