JAC 10वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान

by Carbonmedia
()

JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं का रिजल्ट कल सुबह 11:30 बजे जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा रांची में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी, जिसके तुरंत बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. छात्र नतीजे यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से देख पाएंगे. बोर्ड की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर की मदद से देख सकेंगे.


JAC 10th Result 2025: कब हुई थी परीक्षा?


इस साल झारखंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली थीं. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च 2025 तक कराई गई थीं.


JAC 10th Result 2025: पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था?


साल 2024 में कक्षा 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी हुआ था. उस साल 4,21,678 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4,18,623 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 3,78,398 पास हुए थे. कुल पास प्रतिशत 90.39% रहा था. लड़कियों का रिजल्ट इस बार भी लड़कों से बेहतर रहा था. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: CBSE का मातृभाषा मंत्र- अब हिंदी और लोकल लेंग्वेज में होगी कक्षा 2 तक की पढ़ाई, यहां जानिए


JAC 10th Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक



  • स्टेप 1: नतीजे देखने के लिए छात्र सबसे पहले jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर “JAC 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब छात्र रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप 4: फिर छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: अब छात्र का रिजल्ट कंप्यूटर या फोन स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.


यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment