Jaipur: ‘उदयपुर फाइल्स’ पर बवाल! VHP ने जमीयत की सुप्रीम कोर्ट में याचिका का किया विरोध, कहा- ‘केरल स्टोरी..’

by Carbonmedia
()

Udaipur Files Controversy: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स एक बार फिर सुर्खियों में है. इस फिल्म को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई रोक की याचिका पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने तीव्र आपत्ति जताई है. 
VHP ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद को आतंकवादियों का समर्थन करने वाला संगठन बताया है. वहीं परिषद का कहना है कि हम उदयपुर फाइल्स फिल्म का पूरी तरह समर्थन करते हैं. 
कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी से तो नहीं बिगड़ा माहौल- VHP
VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने बयान जारी कर कहा कि यदि अगर जिहाद के नाम पर कन्हैयालाल की हत्या का सच सामने आता है तो उसे जमीयत के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि सच्चाई सबके सामने आनी ही चाहिए, फिल्में समाज का आईना होती है और हमेशा हकीकत दिखाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी और साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों ने भी सच को दिखाया, तब तो कोई माहौल नहीं बिगड़ा, तो फिर उदयपुर फाइल्स के रिलीज होने पर माहौल कैसे खराब होगा?
अमितोष पारीक ने आगे कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के लोग सच्चाई को सामने आने से रोकने के लिए फिल्म पर पाबंदी लगाई जाने की मांग कर रहे हैं, उनकी यह मांग पूरी तरह से गलत है. फिल्म को रिलीज होना चाहिए और सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए. विश्व हिंदू परिषद इस फिल्म के समर्थन में है
फिल्म रिलीज हो और सच्चाई सामने आनी चाहिए- VHP
प्रवक्ता ने दावा किया, “जमीयत ने हमेशा आतंकवादियों की मदद की है और तमाम आतंकी घटनाओं के आरोपियों को कानूनी मदद मुहैया कराई है. जमीयत आखिर क्यों चाहता है कि फिल्म रिलीज ना हो. फिल्म को रिलीज होना चाहिए और सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए कि किस तरह से धर्म के नाम पर जिहाद का हवाला देकर न सिर्फ तलवार से कन्हैया लाल की गर्दन काटी गई बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे प्रचारित पर किया गया.”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद का नारा ही “सिर तन से जुदा” है. परिषद ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज करने और फिल्म को बिना रोकटोक रिलीज़ करने की मांग की है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment