Jammu: उधमपुर में अंतरराज्यीय गोल्ड स्कैम का भंडाफोड़, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी काे पकड़ा

by Carbonmedia
()

जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक उधमपुर जिले के थाना मजालता को शिकायतकर्ता बंदना राजपूत, निवासी मजालता से एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें आरोप लगाया गया था, कि एक अज्ञात व्यक्ति ने गैस स्टोव रिपेयरमैन बनकर उनके सोने के आभूषणों को रसायनों से साफ़ करने का वादा करके उन्हें ठगा, जिससे उनका वज़न कम हो गया.
आराेपी के अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा होने का भी संदेह
इस पूरी में जाँच पता चला कि उसकी कार्यप्रणाली में सोने को रासायनिक रूप से घोलकर उसे साफ़ करने का नाटक करके उसका वज़न कम करना और फिर चुपके से घुले हुए सोने को अपने लिए निकालने में शामिल था. उसके एक अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू कठुआ और उधमपुर में सक्रिय यह गिरोह घर घर जाकर गैस स्टोव साफ करने के बहाने घरों में घुस जाते हैं.
गैस स्टोव साफ करते-करते जिस भी घर में इन्हें अकेली महिला मिलती है, उन्हें मुफ्त में या फिर बहुत कम दामों पर अपना सोना साफ करवाने की पेशकश करते हैं. पुलिस के मुताबिक कहीं महिलाएं स्पेस में आ जाती हैं और जैसे ही वह अपना सोना इन लोगों को देती हैं, तो यह लोग कुछ केमिकल्स और एसिड मिलकर सोनी को उसमें डुबो देते हैं और फिर सोना साफ कर देते हैं.
प्रवक्ता के मुताबिक इसी बीच यह सोने के आभूषणों में से कुछ सोनी को लिक्विड फॉर्म में बदल देते हैं और बाद में उसे वापस ठोस सोना बना देते हैं. इस प्रक्रिया के दौरान महिलाओं के आभूषण चमक तो जाते हैं लेकिन उनका वजन कम हो जाता है. उधमपुर पुलिस आम जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचना देने की सलाह देती है.
पुलिस ने IPC संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया
इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना मजालता में धारा 316(2), 318(2), 318(4), 324(4) के तहत एफआईआर संख्या 59/2025 दर्ज की गई. इसके साथ ही जाँच भी शुरू की गई है. इस जाँच के दौरान थाना प्रभारी मजालता के नेतृत्व में थाना मजालता की पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपी सुबोध साह, निवासी भागलपुर, बिहार से गिरफ्तार कर लिया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment