जम्मू कश्मीर के अधिकतर जिलों की तरह ही जम्मू के कटरा में तेज बारिश शुरू हुई. तेज बारिश का यह दौर रविवार और सोमवार की रात भी जारी रहा जिसके चलते सोमवार सुबह करीब 8 बजे कटरा से माता वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली ट्रैक पर भूस्खलन हो गया.
इसके बाद माता वैष्णो देवी से कटरा की तरफ जाने वाले ट्रैक पर सुबह 8 बजे बाणगंगा के पास बने गुलशन कुमार के लंगर के पास अचानक पहाड़ों से पत्थर और मिट्टी श्री माता वैष्णो देवी यात्री ट्रैक पर आ गई जिससे इस ट्रैक पर बने शेड का एक हिस्सा जमीदोज हों गया. शेड के साथ ही यात्रा ट्रेक के साथ बनी रेलिंग का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें पांच यात्रियों को चोट आने की खबर है.
पहाड़ से पत्थर और मिट्टी सरकने लगी
कुछ देर बाद ट्रैक पर हुए लैंड साइड लाइट की खबर मिलते ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गए. सबसे पहले इस हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए पहले कटरा के उप जिला अस्पताल भेजा गया इसके बाद उन्हें नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया.
एक यात्री ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जैसे ही वह अपनी यात्रा कर वापस कटरा की तरफ लौट रहे थे तेज बारिश हो रही थी. इन यात्रियों ने बताया कि जैसे ही यह लोग बाणगंगा के पास पहुंचे तो अचानक पहाड़ से पत्थर और मिट्टी सरकने लगी और किसी तरीके से इन्होंने अपनी जान बचाई. चश्मदीदों ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे में कुछ लोग पत्थर और मिट्टी की चपेट में आ गए, उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
हादसे में लोग पत्थर और मिट्टी की चपेट में आए
वही, ट्रैक पर आए मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों के साथ-साथ श्राइन बोर्ड के कर्मचारी जुटे हुए हैं. इसलिए ऑपरेशन में सबसे बड़ी दिक्कत बारिश बनी हुई है क्योंकि इलाके में अब भी तेज बारिश हो रही है. वही, श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इस लैंडस्लाइड के बावजूद की माता वैष्णो देवी की यात्रा जारी है.
Jammu: कटरा में तेज बारिश के बाद वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, पांच श्रद्धालु घायल
6