जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू मंगलवार को रियासी हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल लेने के लिए जम्मू स्थित आरएन चोपड़ा नर्सिंग होम पहुंचे. इस हादसे में रामनगर के एसडीएम राजिंदर सिंह और उनके छोटे बेटे की मौत हो गई थी. घटना ने न सिर्फ प्रशासन को बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डाल दिया.
मुख्य सचिव ने घायलों से की मुलाकात
मुख्य सचिव ने अस्पताल में भर्ती सभी छह घायलों से बातचीत की और उनके इलाज की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज, सुविधाएं और देखभाल दी जाए. उन्होंने कहा कि घायलों की पूरी तरह से देखभाल करना प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुख्य सचिव ने पीड़ितों को सरकार की ओर से हर जरूरी मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा कि प्रशासन इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो और वे अपने घर वापस लौट सकें.
इस दर्दनाक हादसे में SDM राजिंदर सिंह और उनके बेटे की मौत ने प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर फैला दी है. अटल डुल्लू ने राजिंदर सिंह को एक जिम्मेदार और समर्पित अधिकारी बताया और कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.
उधमपुर SSP से भी मिले
अस्पताल दौरे के बाद मुख्य सचिव ने उधमपुर के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे के आवास पर जाकर उनके परिवार को भी सांत्वना दी. हाल ही में एसएसपी की छोटी बेटी का निधन हो गया था. अटल डुल्लू ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक जताया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और सहयोग के साथ खड़ा है. अटल डुल्लू ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन दुख की इस घड़ी में हर परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.
Jammu-Kashmir: रियासी हादसे के बाद मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने घायलों से की मुलाकात, हरसंभव मदद का भरोसा
1