Jammu Kashmir News: डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार का बड़ा दावा, बोले- ‘BJP और PDP में अभी भी…’

by Carbonmedia
()

जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने जेकेईडीआई पंपोर द्वारा आयोजित उद्यमिता एवं स्टार्टअप मीट में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी और बीजेपी में अभी भी मिलीभगत हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर के हालात के लिए पीडीपी जिम्मेदार है.
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए पीडीपी पर निशाना साधा और कहा कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए पीडीपी ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पीडीपी और बीजेपी अभी भी आपस में मिली हुई हैं और जनता के बीच अपनी सकारात्मक छवि बनाए रखने के लिए दोनों ही नाटक कर रही हैं.
स्टॉलों का किया निरीक्षण इससे पहले डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न उद्यमिता योजनाओं के बारे में जागरूक करना और युवाओं की ऊर्जा का उपयोग रोज़गार सृजन में करना था. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने युवाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां उनके उत्पाद प्रदर्शित थे. उन्होंने युवाओं को उनके और जम्मू-कश्मीर के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने युवाओं को अपने स्टार्टअप स्थापित करने में मदद के लिए ई-डीपीआर सेवाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. जेके ईडीआई में विभिन्न योजनाओं के तहत पाठ्यक्रम पूरा करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए.
‘राज्य का दर्जा बहाल करना प्राथमिकता’डिप्टी सीएम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करना प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारा मूल अधिकार है और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.
उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पीडीपी पर निशाना साधा और कहा कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए पीडीपी ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि पीडीपी और बीजेपी अभी भी आपस में मिली हुई हैं और जनता के बीच अपनी सकारात्मक छवि बनाए रखने के लिए दोनों ही नाटक कर रही हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment