Jammu Kashmir Heatwaves: जम्मू क्षेत्र इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लगातार तीसरे दिन भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. रविवार (8 जून) को सांबा जिले में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक रहा.
वहीं, जम्मू शहर में पारा 42.7 डिग्री तक पहुंच गया. पीटीआई के अनुसार, मौसम विभाग ने बताया कि गर्म हवाओं के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और लोग दिन में बाहर निकलने से बच रहे हैं.
कटरा में 38.2 डिग्री, रामबन में 40.3 डिग्री तक दर्ज हुआ पारा
श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण कटरा शहर, जहां से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होती है, वहां रविवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया. रियासी में पारा 38.5 डिग्री तक पहुंचा, जबकि रामबन जिले में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कठुआ में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी गर्मी महसूस की गई, जहां अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
मानसून जम्मू-कश्मीर में जून के तीसरे सप्ताह में देगा दस्तक- IMD
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि इस साल मानसून एक सप्ताह पहले आने की संभावना है. विभाग के अनुसार, मानसून जम्मू-कश्मीर में तीसरे सप्ताह में दस्तक दे सकता है. इसके अलावा, जम्मू क्षेत्र में 20 और 21 जून को प्री-मानसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. फिलहाल, तेज धूप और लू चलने से राहत मिलने के आसार कम हैं.
अन्य इलाकों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. भद्रवाह में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, बटोटे में 32.3 डिग्री, बनिहाल में 32.5 डिग्री, राजौरी में 35.9 डिग्री, पुंछ में 35.4 डिग्री और किश्तवाड़ में 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं और स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.