वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर जैस्मिन लंबोरिया ने भारत का नाम रौशन किया. उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग के खिताबी मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को हराकर इतिहास रचा. पोलैंड की इस खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था.
बता दें कि विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में किसी भारतीय पुरुष ने पदक नहीं जीता. 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब पुरुष मुक्केबाज बिना पदक लिए लौटे हैं. जदुमणि सिंह को कजाखस्तान के सांजेर ताशकेनबे ने 4-0 से मात दी. जदुमणि की हार के साथ ये कंफर्म हुआ कि भारतीय पुरुष दल खाली हाथ लौटेगा.
Jasmine Lamboriya clinches Gold at the World Boxing Championship in Liverpool.Source: Boxinf Federation Of India pic.twitter.com/6o2grqakuz
— ANI (@ANI) September 14, 2025
कौन हैं जैस्मिन लंबोरिया?
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली जैस्मिन लंबोरिया 24 साल की हैं. उनका जन्म 30 अगस्त, 2001 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था. लेंबोरिया एक मुक्केबाज परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके परदादा हवा सिंह एक हैवीवेट मुक्केबाज और दो बार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता थे. उनके दादा कैप्टन चंदर भान जैस्मिन लंबोरिया एक पहलवान थे. जैस्मिन जैस्मिन को कोचिंग उनके चाचा संदीप सिंह और परविंदर सिंह ने दी, वह भी मुक्केबाजी में राष्ट्रीय चैंपियन भी थे.
जैस्मिन लंबोरिया ने इसी साल वर्ल्ड बॉक्सिंग कप (Astana) में भी गोल्ड मेडल जीता था. जैस्मिन ने बिर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2021 एशियन चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीता है.