JDU ने दिया विपक्ष को जवाब! पार्टी कार्यालय परिसर में नीतीश कुमार संग लगी PM मोदी की तस्वीर

by Carbonmedia
()

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में बड़ा राजनीतिक संकेत दिखा. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ जेडीयू दफ्तर में लगाई गई है. ये पोस्टर्स पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार की दीवारों से लेकर अंदर तक लगाए गए हैं. विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की गई है कि हम एक हैं. एनडीए में कोई बिखराव नहीं है.
इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की साझा तस्वीरों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया है. रोजगार, महिला सशक्तिकरण और उद्योग स्थापना जैसे मुद्दों को पोस्टर्स की थीम बनाया गया है. नारे दिए गए हैं- “लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से NDA सरकार”, “महिलाओं की जय-जयकार, फिर से NDA सरकार”.
पोस्टर में होती थी सिर्फ नीतीश की तस्वीर
जेडीयू ने 2024 में पॉलिटिकल क्राइसिस के समय निर्णय लिया था कि पार्टी के पोस्टर्स में केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर रहेगी. उस फैसले को अब बदलते देखा जा रहा है. पोस्टर्स में अब प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा प्रचार किया जा रहा है.
चुनावी तैयारी या विपक्ष की चुनौती का जवाब?
चुनावी साल में जेडीयू का यह बदला हुआ रुख कई सियासी सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा था कि जेडीयू एनडीए में होकर भी पीएम मोदी के साथ खुलकर नहीं आ रही. अब पहली बार मोदी की तस्वीरों के जरिए पार्टी दफ्तर में ‘डबल इंजन सरकार’ की झलक पेश की गई है.
नीतीश-मोदी की यह साझा तस्वीरें सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि यह संकेत हैं कि जेडीयू अब पूरी तरह से एनडीए के साथ मजबूती से आगे बढ़ना चाहती है. विपक्ष की तरफ से उठाए गए नेतृत्व और विचारधारा के सवालों का जवाब इन पोस्टर्स के जरिए दिया गया है.
जेडीयू कार्यालय में नरेंद्र मोदी की तस्वीर की ‘एंट्री’ सियासी दृष्टिकोण से बड़ा बदलाव मानी जा रही है. आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक हलचलों का असर देखने को मिल सकता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment