1
2024 में एनडीए सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में जेडीयू विधायक डॉ संजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. बुधवार को EOU ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उन्हें बुलासा है.
विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती से 4 घंटे तक EOU ने पूछताछ की है. इस मामले में जेडीयू के एक अन्य विधायक सुधांशु शेखर ने सबसे पहले पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में यह मामला जांच के लिए EOU के पास भेज दिया गया था.
जेडीयू के कई विधायकों को बड़ी रकम ऑफर करने का आरोप लगाया गया था. शक्ति परीक्षण के दौरान सत्ता पक्ष के कई विधायक सदन से गैर हाजिर भी रहे थे.