JEE Advanced 2025: आज से शुरू होगी JoSAA काउंसलिंग, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई

by Carbonmedia
()

जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब आईआईटी में दाखिला लेने की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है. जो छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं, उनके लिए अब अगला बड़ा कदम है JoSAA काउंसलिंग. जॉइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) 3 जून 2025 यानी आज शाम 5 बजे से काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत करेगा.


JoSAA काउंसलिंग के जरिए देशभर के आईआईटी, एनआईटी, IIIT और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और कॉलेज/कोर्स की पसंद चुनने की आखिरी तारीख 12 जून 2025 है. ऐसे में जो उम्मीदवार काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें समय रहते आवेदन करना जरूरी है.


कौन कर सकता है आवेदन?


जेईई एडवांस्ड 2025 में पास होने वाले सभी उम्मीदवार JoSAA काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए उन्हें IIT, NIT, IIIT और GFTI जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिल सकता है.


मॉक सीट अलॉटमेंट कब होगा?


पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 9 जून 2025 को आएगी.
दूसरी मॉक लिस्ट 11 जून 2025 को जारी की जाएगी.


कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होंगे?



  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र

  • जेईई मेन या एडवांस का एडमिट कार्ड

  • कैटेगरी या पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

  • मेडिकल सर्टिफिकेट

  • बैंक डिटेल्स (अगर रिफंड लेना हो)

  • पासपोर्ट या ओसीआई/पीआईओ कार्ड (अगर लागू हो)


कितनी फीस देनी होगी?


एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए आंशिक प्रवेश शुल्क 20,000 है.
जनरल, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह फीस 45,000 तय की गई है.


जरूरी तारीखें


काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू: 3 जून 2025 (शाम 5 बजे से)
आखिरी तारीख: 12 जून 2025
मॉक अलॉटमेंट: 9 और 11 जून को


कैसे करें JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन?



  1. सबसे पहले josaa.nic.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर दिए गए “JoSAA Counselling 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपना JEE Main या JEE Advanced रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

  4. अब अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चुनाव करें और उन्हें प्राथमिकता के अनुसार सेट करें.

  5. सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment