Jehanabad News: जहानाबाद में 15 रुपये के लिए सब्जी वाले की हत्या, बटखरे से मार कर ले ली जान

by Carbonmedia
()

बिहार के जहानाबाद में महज 10 से 15 रुपये के विवाद को लेकर एक सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना जहानाबाद के काको बाजार की है. घटना से आक्रोशित लोग शव के साथ काको एनएच 33 का जाम कर प्रदर्शन किया. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर घोसी और जहानाबाद एसडीपीओ और एसडीओ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. 
दरअसल जहानाबाद के काको बाजार में सब्जी विक्रेता मो. मुसिम और नगर परिषद के चुंगी वसूलने वाले ठेकेदार विक्की पटेल के बीच दस से पंद्रह रुपये को लेकर विवाद हो गया. सब्जी विक्रेता 25 रुपये की की मांग कर रहा था, जबकि सब्जी विक्रेता 10 देकर 15 रुपया सब्जी बिक्री के बाद में देने की बात कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और चुंगी बदलने वाले ठेकेदार विक्की पटेल ने सब्जी विक्रेता के सीने पर सब्जी तौलने वाले के बटखारे से मार दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
इस सिलसिले में मृतक के 10 वर्षीय पोते मो. शमशाद ने बताया कि उसके दादा शाम को सब्जी लेकर आए थे कि ठेकेदार विक्की पटेल 25 रुपये की मांग करने लगा और जब दादा ने उससे कहा कि अभी सब्जी लेकर आए ही है 10 रुपये ले लो और 15 रुपया सब्जी की बिक्री के बाद दे देंगे. इसी बीच वह गाली गलौज करने लगा और पास में रखे सब्जी तौलने वाले बटखारे से दादा के सीने पर मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
इधर इस घटना से आक्रोशित एनएच 33 पर काको बाजार के समीप  शव के प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की. पुलिस के आलाधिकारी स्थिति को समझते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर बुला लिया है. नियंत्रित करने जुटे है.
एसडीपीओ घोसी संजीव कुमार ने बताया कि दस से पंद्रह रुपए को लेकर सब्जी विक्रेता और नगर पंचायत के चुंगी वसूलने वाले लड़के के विवाद हुआ था. पुलिस पूरे मामले के जांच कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस पार्टी ने पहले ही…’, AI जनरेटेड वीडियो को लेकर कोर्ट के फैसले पर बोली RJD, BJP ने क्या कहा?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment