झारखंड की राजधानी रांची के एक गांव में चोरी की एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक मंदिर में चोरी करने घुसा तो जुरूर, लेकिन भगवान के घर में पहुंचते ही नींद ने उसे ऐसे जकड़ लिया कि चुराया सामान लेकर वहीं सो गया. सुबह गांव वालों ने जब मंदिर में चोर को खर्राटे मारते देखा तो पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला रांची के पास स्थित एक पुराने शिव मंदिर का है. सोमवार देर रात करीब 2 बजे, 25 वर्षीय युवक ने मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. उसका इरादा मंदिर में रखे चांदी के आभूषण और दानपेटी में जमा पैसे चुराने का था.
चोर ने मंदिर से चांदी का एक त्रिशूल और कुछ सिक्के चुराए, जिसे वह थैले में रख चुका था. लेकिन, मंदिर का शांत माहौल और रात की थकान इतनी हावी हो गई कि वह चोरी के सामान के साथ मंदिर के कोने में ही सो गया.
सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने चोर को सामान के साथ सोते हुए पाया. उन्होंने तुरंत गांववालों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
Jharkhand: मंदिर में चोरी के बाद चोर को आ गई नींद, भागने की जगह चांदी के त्रिशूल के साथ कोने में सोया
1